पी बेनेट 7389105897
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना महाराणा प्रताप चौक स्थित सब्जी बाजार को सुरक्षित जगह में परिवर्तित करने युवा तरुणाई तखतपुर ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
तख़तपुर:- करोना काल में लॉक डाउन के दौरान अस्थाई रूप से महाराणा प्रताप चौक मनियारी पुल जाने के रास्ते में सब्जी बाजार की अनुमति प्रदान की गई थी जो मुख्य रोड में बाजार लगती है जो अब स्थाई रूप में परिवर्तित हो गया है,युवा तरुणाई सदस्य व भाजपा नेता प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया की तत्कालिक समय में मुख्य मार्ग मनियारी पुल का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर होने की वजह से मुख्य पूल बंद होने के कारण बड़ी-बड़ी वहाने जैसे ट्रक बस और फोर व्हीलर गाड़ी का आना जाना इस वाले रास्ते अर्थात सब्जी बाजार वाले रास्ते से हो रहा है जिससे वहां पर काफी भीड़ एकत्रित रहने की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है अतः एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि वही पास नगर पालिका द्वारा सब्जी मंडी के लिए जगह बनाई गई है जहां पर उनको अभी तत्कालिक स्थिति को देखते हुए सब्जी बेचने वालों को उस जगह पर अस्थाई रूप से परिवर्तित किय जाने की मांग की गई जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटना से बचा जा सकता है
यह कि गई मांग
– सरकार के लाखो पैसे का हो रहा दूरप्रयोग जिस जगह पर लोग सब्जी बेच अपने रोजमर्रा पूरी करते अब वह बन गया है नसेड़ियो का अड्डा
– यह सब्जी बाजार के लिए बनी गई दुकाने को नगर पालिका द्वारा फिर से नीलामी प्रक्रिया में लाने की मांग की गई ।।
– सब्जी बाजार वाली जगह के उपयोग न होने की वजह से सुनसान जगह का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व का रहता है डेरा जिससे आस पास का वातावरण भी हो रहा खराब।।
उक्त बातो को एसडीएम के संज्ञान में ला कर सारी अव्व्यवस्थाओ को दूरस्थ करने की मांग युवा तरुणाई के माध्यम से की गई जापान सौंपने वालों में प्रमोद सिंह ठाकुर,विक्रम सिंह ठाकुर ,राजेश तिवारी, कान्हा पाठक, बंटी सेमारिया, सुभाष ठाकुर, जीत गेंदले, चिंटू ठाकुर आदि उपस्थित थे