Breaking News

मुंगेली कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया कलेक्टर अजीत वसंत ने दिलाई सपथ

मुंगेली कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया कलेक्टर अजीत वसंत ने दिलाई  सपथ

 ,पी बेनेट  मुंगेली:- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी 2022 को मुंगेली में अजीत बसंत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुंगेली  जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर , धर्म , वर्ग जाति एवं समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मतदाधिकार को प्रयोग करने हेतु मतदाता शपथ दिलाया गया , तत्पश्चात कोविड -19 के गाईड लाईन के निर्देशानुसार मनियारी सभाकक्ष में प्रतिवर्ष की भांति जिला अंतर्गत निर्वाचन एवं मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियो , महाविद्यालयीन नोडल आफिसर , बीएलओ , जिला स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों एवं जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में श्री किशन साहू राज्यस्तरीय लक्की ड्रा में चयनित विजेता को कारवों रेडियो , मेडल , वोटर आईडी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  राधेश्याम साहू सहायक प्राध्यापक एवं प्रोफेसर नोडल आफिसर राजीव गांधी कला एवं विज्ञान महावि , लोरमी को प्रशस्ति पत्र के साथ 7000 / – श्रीमती हेमबाई महिलागे 26 लोरमी एवं श्रीमती सुरसरी सिंह बीएलओ वि.स. 27- मुंगेली को प्रशस्ति पत्र के साथ 5000 / – प्रत्येक को प्रदान किया गया । साथ ही निर्वाचन एवं मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ.आई.पी. यादव , जयमंगल सिंह ध्रुव , मोहन उपाध्याय , दिनेश गोयल ,  जलेश यादव श्रीमती सत्यवती शुक्ला , डी.के.पाण्डेय , श्रीमती ललीता बघेल , श्री संजय शुक्ला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार भगत , जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आई.पी. यादव , जिला संगठक एवं स्वीप सदस्य डॉ चंद्रशेखर सिंह , स्वीप सदस्य उपस्थित रहें । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप कोर कमेटी के समन्वयक  दशरथ सिंह राजपूत ने सभी का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्वाचन पर्यवेक्षक  जगदीश निर्मलकर ,  सौरभ पाण्डेय , देवेन्द्र केशरवानी ,  जेरोम बड़ा एवं समस्त निर्वाचन स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन  अशोक सोनी के द्वारा किया

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …