बांग्लादेशी नागरिक बिना वीजा पासपोर्ट के गिरफ्तार….
बगैर वीजा पासपोर्ट के बंग्लादेश का नागरिक गिरफ्तार
विदेशियों विष्यक अधिनियम के अंतर्गत पंडरिया पुलिस की कार्यवाही।
पंडरिया-पंडरिया थाना द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पंडरिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में संघन सर्च कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 13/01/2020 को बड़ी सफलता मिली जब स्टेट बैंक पंडरिया के सामने संदिग्ध रूप से घूमते एक व्यक्ति को रोककर जांच करने पर एक व्यक्ति मिला जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम खर्शीद शेख (आलम) पिता नूर हुसैन निवासी उम्र 33 साल, वार्ड क्रमांक 03 मुजफ्फर नगर (रूस्तम नगर ) थाना-पार्वतीपुर, जिला-दिनाशपुर, बंग्लादेश का निवासी एवं बगैर वीजा पासपोर्ट के नवंबर 2019 से पश्चिम बंगाल स्थित भारत बंग्लादेश सीमा से बगैर किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करना पाया गया जो विदेशीयों विषयक अधिनियम 1946 के धारा 14 का उल्लंघन पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उक्त् कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्तव में प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक सोमेन्द्र शर्मा, आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, आरक्षक ओमप्रकाश खांडे, सै0 अरविंद शुक्ला, सै0 चमन ठाकूर , का सराहनीय योगदान रहा पंडरिया पुलिस का लगातार संदिग्धों पर कार्यवाही जारी है।