Breaking News

पल्स पोलियो कार्यक्रम रविवार 19 जनवरी 2020 मनाया जायेगा,,

पल्स पोलियो कार्यक्रम रविवार 19 जनवरी 2020 को मनाया जायेगा…

तखतपुर…किसी ने सच कहा है कि “जिस चीज को हम पा लेते हैं वह हमें आसान सी लगने लगती है”
ऐसा ही कुछ पोलियो के बारे में कहा जा सकता है एक समय था जब पोलियो एक भयंकर बीमारी के रूप में हमारे देश में फैला था हर और इस बीमारी से निपटने के तरीकों को खोजा जा रहा था फिर हमने पोलियो से निपटने के लिए एक वैक्सीन तैयार की उसके बाद एक चुनौती हमारे सामने आई कि इसे हर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों तक कैसे पहुंचाएं इसके लिए हमने कहीं जागरूकता कार्यक्रम चलाएं और हमने जल्द ही पोलियो पर विजय पा ली।
हम निश्चिंत हो गए की पोलियो हमारे देश से चला गया लेकिन हम एक बात भूल गए कि पोलियो पूरी दुनिया से नहीं गया है आज भी पाकिस्तान अफगानिस्तान जैसे देशों में पोलियो वायरस पाया गया है और ये दोनों हमारे पड़ोसी देश है इसलिए हम निश्चिंत नहीं हो सकते हैं कि पोलियो वापस लौट कर नहीं आ सकता और इस वायरस को फैलने में ज्यादा समय नहीं लगता है
“सावधानी हटी-दुर्घटना घटी”
इतना ही कहना चाहूंगा कि हमें प्रत्येक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आज भी उतना ही जागरूक रहना चाहिए जितना कि शुरुआत में थे तभी हमारा देश पोलियो मुक्त सदा सदा के लिए रह सकेगा!
“19 जनवरी 2020 रविवार” को अपने नजदीकी बूथ पर जाकर अपने छोटे बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं !

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …