पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर-गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महिला डायोसिस के तत्वावधान में देशभक्ति पूर्ण गीत प्रतियोगिता का आयोजन आंन लाइन किया गया।राइट रेव्ह अजय उमेश जेम्स बिशप छत्तीसगढ़ द्वारा प्रोत्साहन व आशीर्वाद के संदेश से सभी डायोसिस की बहनों को प्रोत्साहित किया गया । छत्तीसगढ़ महिला डायोसिस मसीही सेवा संगति की अध्यक्ष श्रीमती एस पी सेमुएल ने गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी प्रतिभागियों को भी बधाई देते हुए विजय हासिल करने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव श्रीमती अर्पणा कुमार कौशिक ने किया। रेव्ह अजय मार्टिन, श्री प्रदीप चौहान, श्री अजय जेकब इस प्रतियोगिता के निर्णायक रहे ।प्रथम स्थान डिसाइपल्स आंफ क्राइस्ट चर्च बिलासपुर, द्वितीय स्थान सेन्टर मैथ्यूज चर्च रायपुर, तृतीय स्थान विश्वास गढ़ चर्च रायगढ़ व सी एन आई चर्च जोरा को मिला।सान्त्वना पुरस्कार सेन्ट थोमा चर्च तिल्दा, कोटा व बलौदा बाजार को प्राप्त हुआ ।बाकी सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया ।अंत में रेव्ह सुषमा कुमार की प्रार्थना व आशीष से कार्यक्रम का समापन हुआ
ISB24NEWS Online News Portal

