Breaking News

भथरी के युवक ने फांसी लगाकर किया अपनी जीवन लीला समाप्त

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनिल उर्फ राजा बघेल पिता कृष्ण कुमार बघेल ग्राम भथरी उम्र 45 वर्ष   ने घर के मयार में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला   समाप्त कर लिया।

मृतक के बेटी ने देखी पिता को रस्सी में लटका:-  मृतक अनिल  बघेल की बेटी रोजाना की तरह सुबह  6 बजे चाय लेकर  अपनी पिता  के कमरे में गयी तो ,वहाँ के दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई,अपनी पिता को रस्सी में लटका देख लड़की चीखती हुई बाहर निकली उनकी आवाज सुनकर   परिवार वाले पास  आये,तब रोते बिलखते अपनी दादी को  बताई ,तब सब कमरा के अंदर जा कर देखा तो  अनिल रस्सी में  लटका हुआ दिखा ,,उनके प्राण पखेरू उड़ चुका था  अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में ही  फाँसी लगाया  गया। जरहगांव पुलिस मौके पर पहुचकर पंचनामा तैयार कर ,रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा, तब शव को  मोस्टमॉर्डम के  लिए भेजा गया,आगे की कार्यवाही  पुलिस द्वारा किया जा रहा है

परिजन लगा रहे है आबकारी विभाग पर प्रतारणा के आरोप:-परिजनों ने बताया कि सप्ताह भर पहले आबकारी टीम मृतक अनिल बघेल को दारू रखने के अपराध में पकड़ कर ले गया था ,वहाँ मृतक से अधिक पैसे  के मांग किया ,,तब किसी तरह 30 हजार रुपये दिया फिर भी उन्हें और पैसे लाने को कहा या अंदर कर देगा,,इन बातों से क्षुब्द होकर घर मे उदास व चिंतित रहते थे जिनसे परेशान होकर यह कदम उठाया ,,इनके दो बच्चे बूढ़ी मा एक बहन है उनका क्या होगा ।

पुलिस को मिला सुसाइट नोट:- सुसाइट नोट  के अनुसार मृतक ने लिखा है कि मैं अपनी बीमारी से तंग आकर आत्म हत्या कर  रहा हु ,इसमे किसी की कोई दोष नही है मेरी बच्चो की देख भाल करना, तथा उन्होंने लिखा है मेरा चिर फाड़  न किया जाए इस तरह मरने से पहले सुसाइट नोट लिख कर  छोड़ा था।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …