छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के नेतृत्व एवं प्रदेश में अलग पहचान रखने वाले स्वर्गीय मनहरण लाल पांडे ने जनसंघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रारंभिक से पूर्ण कालीन दौर में अपना व्यक्तित्व जिया जो लोगों के लिए प्रेरणादाई रहा तखतपुर क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया बिजली पहुंचाकर लोगों के घरों को रोशन किया अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ एवं परिकल्पना इनकी ही देन है। प्रेरणादाई व्यक्तित्व के धनी रहे उनकी सरलता की मिसाल सभी देते हैं ।श्रीमती हर्षिता पांडेय ने
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन के अवसर में कहा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ताओं पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर तखतपुर मंडल अध्यक्ष गनियारी मंडल अध्यक्ष सकरी मंडल अध्यक्ष विजयपुर मंडल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ भाजपा जनों ने अपने-अपने विचार रखे । श्रद्धांजलि के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चरण नर्सिंग होम में सभी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया। इस अवसर पर त्रेता नाथ पांडेेे कृष्ण कुमार , घनश्याम कौशिक बी आर महोबिया संतोष कश्यप दिलीप तोलानी नैनलाल साहू राजेश सोनी ईश्वर देवांगन कोमल ठाकुर सुनील कौशिक हरीश तिवारी ऋषिमुनि पटेल लव पांडेय लालजी यादव अवधेश शुक्ला ज्ञान सिंह ठाकुर नरेंद्र रात्रे शिव देवांगन राजकुमार यादव जनक राम प्रजापति दिलीप कोरी सुरेश शर्मा माधो देवांगन इस्लाम अंसारी सुरेश पांडेय ज्ञानदीप पांडेय विशाल ठाकुर जीवन पांडेय बसंत सोनी गिरधारी कुकरेजा सुरेश पाठक संजय शर्मा अमित सोनी संदीप साहू ओंकार सोनी देवांगन अशोक गुप्ता तिलक देवांगन शंकर सोनी सुरेश पांडेय डॉ. नवीन पाली अजय यादव अमित यादव संतोष अवस्थी जीजू गुप्ता जलेश्वर कौशिक चंद्रकुमार साहू
उषा देवी गुप्ता सुनीता बंजारे कुमारी साहू रीतू पनागर लक्ष्मी साहू आदि मौजूूूद रहे।