पत्रकारों की आवाज दबाने के लिये उनके खिलाफ झूठी शिकायत करने वालों पर कड़ी कार्यवाई करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एसपी को पत्रकारो ने सौंपे ज्ञापन

पी बेनेट 7389105897

पत्रकारों की आवाज दबाने के लिये उनके खिलाफ झूठी शिकायत करने वालों पर कड़ी कार्यवाई करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एसपी को पत्रकारो ने सौंपे  ज्ञापन

मुंगेली   ज्ञापन में बताया गया  कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है . साथ ही आपके द्वारा पत्रकार हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी तैयारी की जा रही है , आपके द्वारा पत्रकारों के हित में अनेकों कार्य किये गये है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का दायित्व भी आपके ही पास है , पत्रकारों द्वारा समाचारों के प्रकाशन से समय – समय पर कई भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के खुलासे किये जाते रहे हैं । कोई भी पत्रकार अपनी जान की परवाह न करते हुए भी जनहित मामलों को उठाते हुये जनता और सरकार में सामंजस्य बनाने के लिये सेतु का कार्य करते हैं । कई विभागों में व्याप्त अष्टाचार भू – माफियाओं की मनमानी , भ्रष्ट अधिकारियों नेताओं और जनप्रतिनिधियों के करतूतों एवं निष्क्रियता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार ही उजागर करते आ रहें हैं ,

जिसके चलते भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के द्वारा पत्रकारिता एवं पत्रकारों की आवाज को दबाने के लिये नये – नये हथकंडे अपनाये जाते हैं । ऐसा ही एक उदाहरण मुंगेली जिले में भी देखने को मिला । मुंगेली जिले के वरिष्ठ पत्रकार नई दुनिया मुंगेली संवाददाता एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब संगठन के मुंगेली जिला सलाहकार श्री संजय जायसवाल के द्वारा अपने वेब पोर्टल संवाद मिडिया जिसके कि वे संपादक हैं में एक समाचार प्रकाशित किया गया था , जिसमें मुंगेली नगर पालिका परिषद में ठेकेदारों को कमिशन देकर कार्य आबंटित करने और बाहरी ठेकेदारों को दरकिनार करने की बातों का उल्लेख करते हुए समाचार प्रकाशन किया गया था । समाचार प्रकाशन के उपरांत नगर पालिका के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी के द्वारा कुछ अपने समर्थक पार्षदों एवं जिन्हें कार्य आबंटित किया गया था ऐसे ठेकेदारों को अपने पक्ष में दबाव बनाते हुये उनके द्वारा पत्रकार श्री संजय जायसवाल के विरूध्द दिनांक 07.02.2022 को मुंगेली सिटी कोतवाली में आवेदन देते हुये फर्जी एवं झूठी शिकायत की गई , उनके द्वारा दिये गये आवेदनों में किसी प्रकार की कोई सत्यता नहीं है बल्कि ये पत्रकारों की आवाज दबाते हुए भष्टाचार को अंजाम देने के फिराक में है , ताकि वे पत्रकारों का मनोबल गिरा सकें और कोई पत्रकार उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की पोल न खोल सके , इस तरह पत्रकारों पर दबाव बनाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी सहित जितने भी पार्षदों एवं ठेकेदारों ने आवेदन दिया है उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई किया जाए ।साथ ही आपसे निवेदन है कि अभी हाल ही में मुंगेली नगर पालिका परिषद द्वारा जो टेंडर निकाला गया है जिसे नगर पालिका के अध्यक्ष एवं अधिकारियों ने आबंटित किया है उन समस्त कार्यों की सूक्ष्म जांच की जाये क्योंकि जानकारी के अनुसार इस टेंडर में ऐसे अनेकों कार्य है जिनका निर्माण नगर पालिका परिषद मुंगेली के द्वारा पहले ही पूर्ण करा लिया गया है , जो जांच में स्पष्ट हो जायेगा । नगर पालिका परिषद मुंगेली का भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है । लगभग 2 करोड़ का गार्डन भ्रष्टाचार मामला बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबित है , 13 लाख के नाली घोटाले के मामले में तत्कालिन नगर पालिका अध्यक्ष जेल जा चुके है और तत्कालीन सीएमओ , इंजीनियर , लेखापाल सहित लिपिक आज दिनांक तक फरार है . ऐसे में वर्तमान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी एवं उनके समर्थक पार्षदों द्वारा पत्रकारों की आवाज दबाई जा रही है ताकि वो नगर पालिका परिषद में अपनी मनमानी कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे सके।इस लिए  पत्रकारों के खिलाफ फर्जी एवं झूठी शिकायत करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाये । पत्रकारों के खिलाफ किसी भी प्रकार के फर्जी या झूठी शिकायत पर यदि कार्यवाई की जाती है तो हम सभी पत्रकार आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे इस दौरान भूपेंद्र सिंह ठाकुर, इंद्राज सिंह बाघेल, रवि शुक्ला, डेविड बंजारे,आकाश दत्त मिश्रा,सैयद वाज़िद,अनिल पात्रे,नीलकमल सिंह, निखलेश लाल, रोहित कश्यप, अजीत यादव, रूपेश बंजारा, शुभांशु शुक्ला,सुरेश पाटले,नवनीत शुक्ला, अक्षय लहरे,योगेश साहू,परमेश्वर कुर्रे, सदाराम कश्यप, गुड्डू यादव,अजित बघेल, संतोष पाठक, पंकज बेनेट,आनन्द गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, कैलाश खूंटे, राजेश खन्ना,राकेश यादव, फ़लित जांगड़े,अलीम मिर्ज़ा, नईम खान,मनीष नामदेव आदि उपस्थित रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …