पी बेनेट 7389105897
मुंगेली जिले के 175 गैस विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया जायेगा गैस कनेक्शन
मुंगेली -कलेक्टर द्वारा जिले के 175 गैस विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस कनेक्शन प्रदाय करने हेतु 6लाख 90 हजार 462 रुपये डीएमएफ मद से राशि कलेक्टर खाद्य शाखा को प्रदाय की गई .जिस पर खाद्य अधिकारी डी के बग्गा द्वारा संबंधित 175 आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस कनेक्शन प्रदाय कनेक्शन जिले के गैस एजेंसियों को अधिकृत कर दिया गया है, जल्द ही गैस विहीन आंगनबाडी केंद्रों पर गैस कनेक्शन चूल्हा सहित प्रदान कर दिया जायेगा