पी बेनेट 738910589
बिलासपुर-जबलपुर NH 130A सड़क कीचड़ में तब्दील प्रशासन की बेपरवाही,जान जोखिम में लेकर चल रहे लोग
मुंगेली – राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर मुंगेली के बीच ग्राम दशरंगपुर रात से बारिश होने के बाद बाधित हो गया बेतरतीब तरीके से चल रहे मुंगेली जिले में निर्माणाधीन सड़क से लोग हलाकान है..बारिश होने के बाद निर्माणाधीन यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया, सड़क के दोनो ओर चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई है ..आक्रोशित स्थानीय एवं राहगीरो ने NH 130A विभाग के अधिकारियों पर मनमानी और लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है वही लोगो का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी लोगो की समस्या से जानकर भी अनजान बने हुए जिससे लोग नाराजगी जाहिर कर रहे है.
.बिलासपुर मुंगेली मुख्यमार्ग जाम होने के अलावा डायवर्ट रूट भी अवरुद्ध हो गया है यातायात पूरी तरीके से बाधित है एम्बुलेंस गाड़िया मरीज को लेकर भटक रहे इसके बावजूद सुध लेने वाला कोई नही है..आलम ये है कि कई किलोमीटर लोग पैदल चल रहे है ..प्रशासन के द्वारा न कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है और न ही कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है जिससे लोग कीचड़युक्त जाम रोड में फंस का रहे है.बता दे कि दर्जनों गाड़िया रात से ही निर्माणाधीन सड़क में फंसी हुई है..स्थानीय विधायक पुन्नूलाल मोहले के गृह ग्राम दशरंगपुर-सोढ़ार का यह पूरा मामला है जहाँ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसके बावजूद न तो किसी अधिकारी और न ही विधायक या अन्य किसी जनप्रतिनिधि को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत है