पी बेनेट 7389105897
सामथ्र्य विकास योजना के तहत् 28 दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायक उपकरण वितरण कर किया गया लाभान्वित
मुंगेली-जिले के शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 28 दिव्यांग विद्यार्थियों को आज जिला कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित सामथ्र्य विकास योजना के तहत् सहायक उपकरण वितरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी एवं कलेक्टर श्री अजीत वंसत ने इन सभी दिव्यांग विद्यार्थियो को सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, नगर पालिका परिषद के पार्षद श्री राहुल कुर्रे, श्री निवास सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. पाण्डेय, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती शारदा जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी श्री अजय नाथ, सहायक कार्यक्रम समन्वयक अशोक कश्यप सहित संबधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती शारदा जायसवाल ने बताया कि जिले के शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 28 दिव्यांग विद्यार्थियों को सामथ्र्य विकास योजना के तहत् सहायक उपकरण वितरण कर लाभान्वित किया गया। इनमें 01 दिव्यांग विद्यार्थी को स्मार्ट केन, 06 दिव्यांग विद्यार्थियों को व्हीलचेयर, 09 दिव्यांग विद्यार्थियों को ट्रायसायकल, 11 दिव्यांग विद्यार्थियों को श्रवणयंत्र और 01 दिव्यांग विद्यार्थी को बैशाखी वितरण कर लाभान्वित किया गया।