पी बेनेट 7389105897
जिला पंचायत सीईओ राजपूत ने किया राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं का निरीक्षण
मुंगेली– जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशीप योजनाओं का लगातार निरीक्षण कर हितग्राहियों से फ्लैगशीप योजनाओं से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने कल 10 फरवरी को जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत छटन और ग्राम पंचायत पण्डोतरा में नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत गौठान निर्माण, गौठानों में महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद,/मुर्गीशेड, मछली पालन, चारागाह में नेपियर घास, मशरूम उत्पादन, बाड़ी में सब्जी उत्पादन के बारे में और उससे होने वाले अतिरिक्त लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं में महिलाओं की आर्थिक उत्थान को प्राथमिकता दी गई है। ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत हों।