पी बेनेट 7389105897
सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित सभी राशनकार्डधारकों को माह मार्च एवं अप्रैल का चावल एक मुश्त प्राप्त होगा
कलेक्टर ने दिए पात्रता अनुसार चावल वितरण करने के निर्देश
मुंगेली// राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत जिले के प्रचलित सभी राशनकार्ड धारकों को माह मार्च एवं अप्रैल का चावल एक साथ प्राप्त होगा। प्रचलित सभी राशनकार्ड धारकों को माह मार्च में ही दो माह का चावल प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर राशनकार्ड धारकों को पात्रता अनुसार चावल वितरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दो माह के चावल वितरण की सूचना सभी राशनकार्ड धारकों को मुनादी और समाचार पत्रों के माध्यम से देने के साथ-साथ उचित मूल्य दुकानों पर पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे-नमक, शक्कर, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माहवार पात्रता अनुसार ही वितरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक अनुविभाग में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान हेतु चावल उत्सव के आयोजन की तिथि का निर्धारण कर चावल उत्सव के दिन राशनकार्डधारकों को दो महीने का चावल एक साथ वितरण करने के लिए कहा है।