पी बेनेट 7389105897
18 वर्षीय लड़की केसाथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी। तख़तपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
तख़तपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता सहेली के साथ स्कुल प्रेक्टीकल कॉपी जमा करने गई थी कॉपी जमा कर घर वापस आते समय दोपहर 01:00 बजे करीब प्रार्थिया की सहेली अपने बॉयफ्रेंड से मिलने रास्ते में रूक कर प्रार्थिया को आगे जाने को बोली उसी दौरान प्रार्थिया की सहेली के चाचा कुछ लड़को के साथ वहा पर आकर प्रार्थिया को रोक कर अपनी भतीजी के बारे में पूछताछ कर आरोपियो के द्वारा प्रार्थिया को डंडा से मारपीट कर बुरी नियत से हाथ पकडकर गाली गलौच कर छेडखानी कर विडियो बना कर वायरल किये थे जिस पर दिनांक 12.02.2022 को प्रार्थिया अपने मॉ और अपने बड़े भाई के साथ थाना तखतपुर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामला को गम्भीरतापूर्वक लेकर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामी | एसडीओपी महोदय कोटा , के विशेष मार्गदर्षन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी 01. योगेश कौशिक 02. नमन दिनकर साकिन ग्राम देवतरा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) को। धारा341,294,323,354,34 विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज , गोपाल खाण्डेकर , तरूण केशरवानी ,ओंकार सिंह , आकाश निषाद , महिला आर . पांचो मार्बल का विशेष भूमिका रहा है
ISB24NEWS Online News Portal

