पी बेनेट मुंगेली – मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग आस्था समिति द्वारा क्रियान्वित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पीआरपी, एफएलसीआरपी, एमबीके को बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों का प्रशिक्षण दिनांक 22 फरवरी 2022 को नवाबिहन के सभाकक्ष जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया !
कार्यक्रम में उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन मुंगेली के द्वारा बताया गया की चाईल्ड लाईन राष्ट्रीय 24 घंटा नि:शुल्क आपातकालीन फोन एवं आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा पीट रहा हो, अनाथ, गुमशुदा, लापता, शोषित, बाल श्रमिक, बाल विवाह हो रहा है तो चाईल्ड लाईन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के बारे में जानकारी दिया गया ! निशा यादव काउंसलर ने सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ! प्रशिक्षण में उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर, संजय बघेल, लक्ष्मी नारायण सोनवानी, प्रभा जागडे़, हितेश कुमार, सविता कार्के, एवं पीआरपी , एफएलसीआरपी, आरबी के उपस्थित रहे !
ISB24NEWS Online News Portal

