अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
पी बेनेट:तख़तपुर–पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसडीओपी आशीष अरोरा कोटा के मार्गदर्शन पर लगातार क्षेत्र में शराब एवं नशा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त होने पर एक युवक अपने महिंद्रा ऑटो क्रमांक cg 10 s 1355 में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहा था जिसे थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर नया बस स्टैंड तखतपुर के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई तथा आरोपी लखन साहू के कब्जे से 35 पाव शराब तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो को जप्त कर आरोपी को धारा 34 (2) 59 क, आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी – लखन साहू पिता दीनेश्वर साहू उम्र 28 साल साकिन ठकुरीकापा थाना तखतपुर।
जप्ती- ऑटो क्रमांक cg 10 s 1355 सहित 35 पाव देशी प्लेन शराब।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, ओंकार राजपूत , पंकज यादव का विशेष भूमिका रहा।
ISB24NEWS Online News Portal

