Breaking News

नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप 2022 मीतेश बने विनर

नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप 2022 मीतेश बने विनर

पी बेनेट मुंगेली:-डेफोडिल्स युथ एजुकेशन & वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के द्वारा नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप का आयोजन 22 फरवरी को आगर खेल परिसर मुंगेली में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में देश भर में हुए ऑडिशन से चयनित लगभग 9 राज्य के प्रतिभागी शामिल हुए तीन चरणों मे आयोजित इस प्रोग्राम    में प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के सभी संभाग में ऑडिशन लिया गया छत्तीसगढ़ से बाहर के प्रतिभागियों के लिए वीडियो ऑडिशन रखा गया था देश भर से ऑडिशन में कुल 213 प्रतिभागी शामिल हुए चयनित प्रतिभागियों का द्वितीय चरण में सेमिफिनाले सामुदायिक भवन मुंगेली में अयोजित किया गया सेमि फ़िनाले में 26 प्रतिभागियों का चयन ग्रैंड फ़िनाले के लिए किया गया कार्यक्रम का फिनाले आगर खेल परिसर मुंगेली में अयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेली के प्रथम नागरिक गुरु हेमेन्द्र गोस्वामी अध्यक्षता पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य  खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा कैबिनेट मंत्री दर्जा विशेष रूप से उपस्थित रहे डांस चैंपियनशिप के आगाज से पूर्व छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी ने अपनी प्रस्तुति दी डांस चैंपियनशिप का प्रथम पुरस्कार 51000 नगद व शील्ड मीतेश रॉय को हेमेन्द्र गोस्वामी के द्वारा प्रदान किया गया द्वितीय पुरस्कार 31000 नगद व शील्ड जयज साहू को चिराग हार्डवेयर के संचालक विक्की गहलोत के द्वारा व तृतीय पुरस्कार 21000 नगद व शील्ड कमल यादव को श्री भवानी साव रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट की ओर से प्रदान किया गया देर रात तक आयोजित इस आयोजन में सेलिब्रिटी जज के रूप में कोलंबस सिंह रियाल्टी शो कोरियोग्राफर,अंजलि शुक्ला छ.ग.फेम व आकांक्षा दुर्गे मिस दंतेवाड़ा ने जज की भूमिका निभाई मुंबई से सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिस हिमांशी छाबड़ा भी विशेष रूप से उपस्थिति रहीं आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा,उत्कर्ष पाठक,स्वप्निल वर्मा,राहुल मल्लाह,प्रियांशु परिहार,यश गुप्ता,सानिध्य वर्मा,राहुल यादव,रवि साहू जूटे रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …