Breaking News

अखिल विश्व गायत्री परिवार महिला प्रकोष्ठ तखतपुर के सौजन्य से एक दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार  महिला प्रकोष्ठ तखतपुर के सौजन्य से एक दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन
पी  बेनेट तखतपुर-अखिल विश्व गायत्री परिवार  महिला प्रकोष्ठ तखतपुर के सौजन्य से एक दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन
 बहुउद्देशीय  उ मा शाला परिसर नगोई में किया गया ।कार्यक्रम में टोलीनायक के रूप में आशा सुल्तानिया,सविता तिवारीऔर मनोरमा कोरी की टीम उपस्थित रहीं।आपने महिला सशक्तिकरण सहित विभीन्न विषयों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के महिला ब्लाक
समन्वयक श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक ने कहा कि-
गायत्री परिवार का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण है।इस वर्ष को गायत्री परिवार द्वारा “नारी सशक्तिकरण वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है जो हम सबके लिए गौरव की बात है।21वीं सदी नारी युग होगा ।इसमें कही कोई दो मत नही है।गुरूदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य की भविष्यवाणी 21वीं सदी नारी युग होगा अक्षरशः सत्य साबित हो रहा है।कार्यशाला में जिला सह- समन्वयक प्रदीप कौशिक, ब्लाक समन्वयक साधु राम कौशिक. प्राचार्य बसंत कश्यप ने भी मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम का संचालन सावित्री गढेवाल ने तथा आभार प्रदर्शनप्रमिला कौशिक ने किया।।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रीना ठाकुर,सुषमा क्षत्री,श्यामा रामानंदी,श्यामा साहू,ललिता ठाकुर,अहिल्या कौशिक, संतोषी साहू,सरोजनी साहू, प्रेमलता गुप्ता,शिवकुमारी गुप्ता,राधा शिवहरे,गंगा साहू,रति राम पटेल,राधे पटेल,नोहर साहू,सुरेश साहू सहित काफी संख्या में परिजन उपस्थित रहे
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …