Breaking News

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से

पी बेनेट 7389105897

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से 

जिले के 21 हजार 372 परीक्षार्थी होंगे शामिल 199 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा ,सभी तैयारी पूर्ण

मुंगेली,  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट, मुख्य परीक्षा 03 मार्च से प्रारंभ होगा और यह परीक्षा 23 मार्च तक चलेगा। इसी तरह हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 02 मार्च से 30 मार्च तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय निर्धारित की गई है। इन परीक्षाओं के लिए जिले में 199 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 21 हजार 372 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।जिला शिक्षा अधिकारी  सतीश पाण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 199 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें शासकीय शालाओं के 130 और अशासकीय शालाओं के 69 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल सर्टिफिकेट, मुख्य परीक्षा में 12 हजार 383 नियमित परीक्षार्थी और 39 स्वाध्यायी परीक्षार्थी तथा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में 8 हजार 910 नियमित परीक्षार्थी और 40 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु जिला कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका नं. 07755-264140 है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …