Breaking News

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

पी बेनेट 7389106897

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

मुंगेली//  छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष  थानेश्वर साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर ने राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान के तहत आज जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होने अभिभावकों से 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पल्स पोलियों की खुराक पिलाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. त्रिलोकी नाथ महिंग्लेश्वर ने बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 05 वर्ष आयु समूह के 01 लाख 21 हजार 175 बच्चों को को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। उन्होने बताया कि आज 27 फरवरी को टीम द्वारा बूथ लेबल पर 28 फरवरी एवं 01 मार्च को अभियान के दौरान छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पुराना बस स्टैंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 02 वर्षीय बालक रिधान सिंह, साढ़े चार वर्षीय बालिका शिवन्या राजपूत, चार वर्षीय बालक जशराज साहू, साढ़े चार वर्षीय बालक वंश सोनकर, ढाई वर्षीय बालक श्रेयांश पाण्डेय सहित अन्य बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुंगेली अध्यक्ष  हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  संजीत बनर्जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कलेक्टर  तीर्थ राज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  दशरथ सिंह राजपूत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी आदि उपस्थित थे।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित तखतपुर..प्रभु …