पी बेनेट 7389105897
हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सकरी पुलिस को मिली सफलता।
आरोपी लच्छी उर्फ यशवंत लोहार थाना सकरी के निगरानी बदमाश है, जो पूर्व में भी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को उनके रिश्तेदार के घर मुंगेली से पकड़ा गया है।
बिलासपुर- पुलिस से मिली जानकाKWरी के अनुसार प्रार्थी कलेश्वर यादव पिता संतोष यादव उम्र 29 साल निवासी बटालियन रोड सकरी थाना सकरी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/02/2022 की रात्रि करीबन 9:30 बजे काम से घर आया तब देखा कि घर के पास नया बाजार में भीड़ लगी है तब यह भी भीड़ वाली जगह में जाकर देखा पास जाकर देखने पर दीपक उर्फ पी पी यादव खून से लथपथ पड़ा हुआ है, आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि पुरानी बात को लेकर यशवंत उर्फ लच्छी लोहार एवं उसकी दोस्त अंकिता बंजारे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर अंकिता हाथ झापड़ मुक्का से तथा लच्छी लोहार हाथ झापड़ और टंगिया से मारपीट कर भाग गए हैं जिससे पी पी यादव उर्फ दीपक को शारीरिक गंभीर चोटें आई है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के अलग-अलग टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली की आरोपीगण मुंगेली में अपने रिश्तेदार के यहां छिपे हुए हैं कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम मुंगेली भेज कर मुखबिर के बताए जगह पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ कर थाना लाकर पृथक पृथक पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किए एवं घटना में प्रयुक्त टंगिया को आरोपी यशवंत उर्फ लच्छी लोहार द्वारा पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत धारा 307,294, 506, 323, 34गिरफ्तार किया गया , मामला अजमानती होने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
न– 01. यशवंत लोहार उर्फ लच्छी लोहार पिता दशरथ लोहार उम्र 29 साल निवासी नागिन तालाब के पास सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
02. कु. अंकिता बंजारे पिता धनकुमार बंजारे उम्र 20 साल निवासी सतनाम नगर अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
जप्ती -घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्त किया गया।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह, स.उ.नि. कुंदन सिंह राजपूत , प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्री, संगीता नेताम, आरक्षक जय साहू, अभिजीत डाहिरे, दीपक श्रीवास का विशेष योगदान रहा