पी बेनेट 7389105897
माँ कर्मा ने हमे सिखाया मनुष्य जीवन के मूल उद्देश्य समाज की सच्ची सेवा करते हुए आत्म कल्याण करना – सांसद अरुण साव
मां कर्मा की पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का किया गया लोकार्पण
मुंगेली– मुंगेली जिले के ग्राम सेमरसल में साहू समाज एवं ग्रामीणों द्वारा साहू समाज की आराध्य मां कर्मा माता कि मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र सांसद अरुण साव ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के पूर्व सांसद लखन लाल साहू, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तोखन साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय दुर्गा उमाशंकर साहू, शीलू साहू सहित जवाहर साहू, उदय राम साहू,युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ के महामंत्री डॉ. राम कुमार साहू उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधियों एवं साहू समाज पदाधिकारियों के द्वारा मां कर्मा की पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का लोकार्पण किया गया। सांसद साव ने मां कर्मा माता की मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का लोकार्पण उपरांत कहा कि सर्व समाज को उन्नति और सफलता का मार्ग का उद्देश्य कष्ट एवं मुसीबतों को सहकर उसे दूर करने के प्रयास कर सफलता पाने को बताया, जो हम सब के लिए एक प्रेरणा है। मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य समाज की सच्ची सेवा करते हुए आत्म कल्याण करना है। उन्होने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चा शिक्षा द्वारा समाज के आधारभूत नियमों, व्यवस्थाओं, समाज के प्रतिमानों एवं मूल्यों को सीखता है। बच्चा समाज से तभी जुड़ पाता है जब वह उस समाज विशेष के इतिहास से अभिमुख होता है। शिक्षा व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमता तथा उसके व्यक्तित्त्व का विकसित करने वाली प्रक्रिया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साहू समाज के परिदृश्य एवं सामाजिक संरचना के प्रमुख बिंदुओं को सभी सामाजिक जनों के समक्ष में चर्चा किए।
जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने महाशिवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांति से क्रोध को, भलाई से बुराई को, शौर्य से दुष्टता को, और सत्य से असत्य को जीता जा सकता है जो कि मां कर्मा ने हमें सिखाया है, जिसका आज सर्व समाज अनुसरण कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को खात्मे व्याप्त बेरोजगारी को मिटाने जाने के लिए एकजुटता बहुत ही जरूरी है। उन्होने कहा कि समाज के लोगों को एक जगह बैठकर सहयोग की भावना से काम करना चाहिए तभी समाज का उद्धार संभव है। कार्यक्रम को लोरमी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तोखन साहू, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों को शाॅल श्रीफल और स्मृति चिंह भेट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में माँ कर्मा की अनुयायी उपस्थित थे।