पी बेनेट 7389105897
जिला पंचायत सदस्य ममता  धनंजय सिंह क्षत्री  ने चनाडोंगरी के नवधा रामायण में शामिल होकर पूजा अर्चना  कर  लिया आशिर्वाद 

  तख़तपुर-जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री अपनी निर्वाचित श्रेत्र के ग्राम चनाडोंगरी, ग्राम राजपूर और कुआँ गाँव में चल रहें अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर  नवधा समिति के पदाधिकारि सहित ग्राम के वरिष्ठ जनों को भगवान श्री राम दरबार की108  छाया चित्र भेट कर किये सम्मानित सम्मानित होने वालों में चनाडोंगरी के श्री मती रीना कौशिक, जनपद सदस्य श्रीमती संतोषी सालिक यादव, प्रेम बाई यादव, कुमारी बाई, राजेन्द्र कौशिक जी, कन्हैया श्रीवास गुरुमुख दास मानिकपुरी इसी क्रम में  सिद्ध मुनि बाबा राजपुर के आचार्य शिव कुमार शुक्ला जी संतोष जी अर्जुन जी राजकुमार तिवारी जी हरिचरण वैष्णव जी दुईजराम कर्ष  प्रकाश जी हेतराम कौशिक अभिषेक तिवारी जी बनाकर जीवन  व ग्राम कुआं में समिति के अध्यक्ष जगत राम साहू जी बंशी रजक जी संतोष केवट जी प्रमोद शर्मा जी व अन्य लोगों में सप्रेम भेट कर आशीर्वाद ली गई वह कुछ सम्मानित सदस्य की अनुपस्थिति में श्री राम जी के प्रतीक चिन्ह समिति के सदस्यों के माध्यम से भेंट  किया गया इस अवसर  पर ग्रामीण जन  खुश नजर आये
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				
 
		
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					