रक्तदान के क्षेत्र में घनश्याम श्रीवास बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत

पी बेनेट 7380105897

रक्तदान के क्षेत्र में घनश्याम श्रीवास बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत

_तखतपुर : रक्तदान के क्षेत्र में तखतपुर के हजारों की संख्या में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर जरूरतमंदों को सहयोग करना ही नगर के युवा समाज सेवी घनश्याम श्रीवास ने अपना लक्ष्य बना लिया है। 2014 में एक महिला ब्लड के लिए भटक रही थी अस्पताल में ब्लड को लेकर समस्या आ रही थी समस्याओं को देखकर मन में विचार आया की क्यो न लोगो कि मदद किया जाए और  रक्त उपलब्ध कराया जाए।_इसी सोच ने एक नई दिशा की ओर प्रेरित किया और उनकी प्रेरणा से 10/07/2014 में जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति का स्थापना हुई, जो आज तक लोगों को रक्त उपलब्ध करा रहे हैं घनश्याम श्रीवास ने जरुरतमन्दों को रक्त देना शुरू किया ।_उन्होंने अब तक स्वयं ही 15 बार जरुतमन्द लोगों को सही समय मे रक्तदान कर उनकी जिंदगी बचाई है।_ अब पूरे क्षेत्र में घनश्याम श्रीवास का नाम अपरिचित नही है रात हो या दिन  हो वे हर समय जरुरतमन्दों को रक्तदान कराने के लिए जुटे रहते है !यही नही वे अस्पताल में भी हर संभव  चिकित्सकों से सम्पर्क कर उन्हें ईलाज करवाने के लिए सदैव तत्पर रहते है।घनश्याम श्रीवास ने अकेले ही जरुरतमन्द लोगों को मदद करने पहल शुरू किया और कारवां बनती गई धीरे-धीरे उनकी इस कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा, रायपुर, कोरबा, रायगढ़ उनसे लोग जुड़ते गए और जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छ.ग.का विस्तार होता गया।युवा स्वयं प्रेरित होकर समिति से जुड़ने लगे और रक्तदान का एक रिकॉर्ड कायम करने लगे। घनश्याम श्रीवास की प्रेरणा से अनेक युवाओं ने रक्तदान करना शुरू कर दिया है,जन्मदिवस हो या अन्य शुभ अवसर  युवाओं द्वारा रक्तदान कर ही मनाया जाता हैं।_

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास विशेष बातचीत में उन्होंने कहा-_हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊं_जरुतमन्दों की जरूरत का सामान बन जाऊं_बन के नेता नेतागिरी करने का कोई शौक नही मुझे चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊं_

नर सेवा ही नारायण सेवा,,,,_

आओ हम सब मिलकर रक्तदान करें मानव जीवन में हम दूसरों के प्रति मदद की भावना से एवम दूसरे को भी रक्तदान करने के लिए भी जागरूक करें_

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …