पी बेनेट 7389105897
विकासशील फाउंडेशन तत्वाधान में 33 महिला समूह को निशुल्क वाशिंग पाउडर व फिनाइल बनाने दिया गया प्रशिक्षण
तख़तपुर-विकासशील फाउंडेशन बिलासपुर के तत्वाधान में तखतपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मरहीकापा में दिनांक 22.03.2022 को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया । उक्त कार्यशाला में 33 समूहो को निःशुल्क प्रशिक्षण में महिलाओं को वाशिंग पाउडर और फिनाइल बनाने की विधि बताई गई।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के जुगल किशोर (अध्यक्ष प्रतिनिधि ) जनपद पंचायत तखतपुर , विशिष्ट अतिथि आदित्य उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष सरपँच संघ , लक्ष्मी कुमार अध्यक्ष विकासशील फाउंडेशन संस्थापक एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मति लक्षमी साहू सरपंच ग्राम पंचायत मरहीकापा ।उदबोधन की कड़ी में संस्था के संस्थापक जायसवाल ने कहा कि
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नही है उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना आवश्यक है इसके लिए समूह में जुड़कर कुटीर उद्योगों के तहत स्वरोजगार करना जरूरी है जिसमे दैनिक रूप से उपयोग आने वाली वाशिंग पाउडर फिनाईल आदि बनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं यह कम खर्च में सरल रूप से बनाया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि – उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में संस्था के कार्यो का सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए यह प्रशिक्षण राम बाण साबित होगा महिलाये यह से ट्रेनिंग ले कर स्वरोजगार कर सशक्त बनेंगी छोटे छोटे जरूरतों के लिए वह दूसरों पर निर्भर नही रहेंगी । मुख्य अतिथि के आसन्दी से कौशिक ने उदबोधन किया कि जब महिलाये मजबूत होगी तभी परिवार व समाज मजबूत होगा इसलिए महिलाओं को अपनी आमदनी बढ़ाने का यह सुनहरा मौका मिला है जिसे उन्हें नही छोड़ना चाहिए उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज भी ऐसी संस्था इस क्षेत्र में काम कर रही हैं जो महिलाओ को जागरूक कर रही हैं ।कार्यक्रम के अधियक्षता मति साहू ने कहा कि संस्था के दवारा बहुत बढ़िया प्रशिक्षण कराया जा रहा है जो कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है ।समन्वयक साहू ने संस्था के कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा ताकि महिला स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़े और अन्य महिलाओं को इस उद्योग के प्रति आकर्षित करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच वाशिंग पाउडर के उपयोग को बढ़ावा मिले।महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी है जीविका दीदियों को फिनाइल (Phenyl) और डिटर्जेंट पाउडर (Detergent Powder) बनाने का गुर सिखाया गया। अब वे सभी इस कार्य में दक्ष हो गई हैं।महिलाएं इससे स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर हो सकेंगें ।यह कार्यक्रम जिले के ब्लॉक तखतपुर व कोटा में चलाया जा रहा । ताकि अब महिलाएं उक्त दोनों सामग्री बना कर रोजगार करें और आर्थिक रूप से मजबूत बने।प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शारदा साहू ने बिहान से जुड़ी सभी दीदियों को वाशिंग पाउडर और फिनाइल बनाने का तरीका सिखाया ।उक्त कार्यक्रम में ज्योति यादव ,दुर्गा साहू ,हर प्रसाद साहू,लक्ष्मी प्रसाद साहू,लक्ष्मी नारायण साहू, माखन यादव,दशरथ साहू,संतोष श्रीमती मधु साहू,श्री मती इतवारा बाई,श्रीमती दुर्गा,श्रीमती जमुना,श्रीमती कविता,श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती मुमताज,श्रीमती सरोज, श्रीमती त्रिवेणी , श्रीमती सुनीता साहू सहित 10 गांव से राजपुर,जरेली,,नवापारा,बधेल कापा,बेलगहना,केकती,मरहीकापा,पंडकापा,समडील,सक्रिय महिलाए व 33 महिला समूह से 70 महिलाओं की भागीदारी रही ।उक्त कार्यक्रम का कुुशल संचालन शारदा साहू द्वारा किया गया।