पी बेनेट 7389105897
करोड़ों के कोयला का हेराफेरी करने वाला 3 महीने से फरार आरोपी दीपक सिंह सकरी पुलिस के कब्जे में।
आरोपी को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से किया गया गिरफ्तार।
आरोपी दीपक सिंह के द्वारा ज्ञानेंद्र साहू के कोल डिपो मोहदा में छिपाकर रखे करीब 1400 टन कोयला कीमती 55 लाख रुपये को किया गया जप्त।
पूर्व में करीब 12 लाख रुपये का कोयला किया गया था जप्त।
जप्तशुदा कोयले को प्रार्थी को अस्थाई सुपुर्दनामा में दिया गया है।
बिलासपुर-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी के पी पयासी पिता राम विशाल पयासी उम्र 61 साल निवासी यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना सकरी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि उसके साथ दीपक सिंह, राजू सिंह एवं मुरारी सोनी के द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यापारी होने के नाते प्रार्थी के पी पी पयासी के द्वारा सौपे गए कार्य में से 5000 टन कोयला कीमती 04 करोड़ को षड्यंत्र रचते हुए प्रार्थी के पी प्यासी व बृजेश सिंह के साथ व्यापार में विश्वासघात कर अपराधिक षड्यंत्र कर भेज दिए की लिखित आवेदन पर से थाना सकरी में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी राजू सिंह एवं मुरारी सोनी को दिनांक 31 12 2021 को गिरफ्तार किया गया है मामले के आरोपी दीपक सिंह पिछले 3 महीने से फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर सूचना एवं आरोपी के मोबाइल लोकेशन से पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में है कि सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में पुलिस टीम उत्तर प्रदेश बलिया जिला भेज कर आरोपी दीपक सिंह को पकड़कर थाना लाकर पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमें अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं डम्प किए गए कोयला में से करीब 1400 टन कोयला कीमती 55 लाख रुपये को अपने डिपो से निकालकर ज्ञानेंद्र साहू के कोल डिपो मोहदा मैं छिपा कर रखा था जिसे जप्त किया जाकर प्रार्थी बृजेश सिंह को अस्थाई सुपर्दनामा में दिया गया है एवं आरोपी दीपक से को 537/2021धारा 407, 409, 120-बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी-
दीपक सिंह पिता रविंद्र सिंह उम्र 34 साल साकिन दराव थाना बांसडीह जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल मुकाम e12 अलका एवेन्यू थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़नाम
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि पी. आर. साहू, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक संतोष यादव, जय साहू, अभिजीत डाहीरे एवं मालिक राम साहू का विशेष योगदान रहा।