छग ब्युरो चीफ पी बेनेट
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा परीक्षा प्रबंधन के संबंध में दी गई टिप्स आगे बढ़ने में मिलेगी मदद
मुंगेली 09 फरवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ विषय पर आयोजित प्रसारण को आज जिला मुख्यालय स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के सभाकक्ष में आदिवासी बालक छात्रावास, नवीन अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास और अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के विद्यार्थियों ने तन्मयता से सुना और मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा परीक्षा प्रबंधन के संबंध में दी गई टिप्स को आगे बढ़ने में मददगार साबित होने की बात कही। मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के बाद छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले कक्षा 12वीं के छात्र श्री अजय, श्री धनराज, श्री अभिषेक, श्री मिथलेश्वर, श्री जितेंद्र, श्री नवकेश भास्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सही समय पर परीक्षा प्रबंधन के संबंध में दी गई सलाह उनके कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण है। उन्होने बेहतर परिणाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये टिप्स पर अमल करने की बात कही। इसी तरह एम.ए. अंतिम के छात्र श्री घनश्याम कोशले, श्री पोखराज बंजारे ने भी मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी में परीक्षा प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा से कैरियर के बहुत सारे रास्ते खुल जाने की सलाह को प्रेरणादायक बताया।
इसी प्रकार बी.ए. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के छात्र क्रमशः श्री तुलसी भास्कर, श्री संजीव और श्री संदीप पात्रे ने कहा कि परीक्षा का समय नाजुक होता है। इस समय बहुत सारी बातें हमारे मन में चलते रहते हैं। आज की रेडियो वार्ता में मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सीख हमारे लिए बहुत उपयोगी है। इसी क्रम में कक्षा 10वीं के श्री घनश्याम, श्री धनराज, श्री धनेश, श्री कमलेश, श्री गौरव, श्री आकाश, श्री रितेश, श्री दीपक ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने रेडियो के माध्यम से हमें बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया। मुख्यमंत्री ने परीक्षा के दिनों में मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहने और नई टेक्नोलाजी का उपयोग बेहतर कार्य में करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री की इस सलाह को अमल करने और अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में लगाने की बात कही। इसी तरह कक्षा 9वीं के छात्र श्री दौलत, श्री राबिन ने मुख्यमंत्री की बातें ‘‘जो रखते है उड़ने का शौक, उन्हें नहीं होता गिरने का खौफ’’ उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और मुख्यमंत्री की इस बात को ध्यान में रखकर ही पढ़ाई करने की बात कहीं।