Breaking News

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 56 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

पी बेनेट 7389105897

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 56 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने विवाह योजना में शामिल होकर सभी नव युगल दंपतियों को दिया  आशीर्वाद

मुंगेली //मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विकास खण्ड पथरिया के आदर्श ग्राम हथनीकला स्थित माँ अष्टभुजी मंदिर प्रांगण में कल 23 मार्च को आयोजित सामूहिक विवाह में 56 जोड़े फेरे लेकर एक-दूजे के हुए। कार्यक्रम स्थल पर वर-वधुओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू भी शामिल हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल होकर सभी नव युगल दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज के फिजूलखर्ची आडंबरों के चलते कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें विवाह जैसा समारोह आयोजित करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि समाज के ऐसे ही तबके के लोगों को आर्थिक बोझ से उबारने तथा कुरीतियों को हतोत्साहित करने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारंभ की है।

     नव वर वधु को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वस्त्र, श्रृंगार, मोर मुकुट माला , टोपी, कटार सहित आलमारी, पेटी बर्तन सहित घरेलू सामान उपहार गए। इसके अलावा वधु को चांदी का मंगलसूत्र तथा बिछिया भी विशेष उपहार के रूप में दी गई।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …