पी बेनेट 7389105897
कश्मीर फाइल्स: भाजपा कार्यकर्ता के साथ फिल्म देखने पहुंची – जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू बोली कश्मीरियों पर हुई बर्बरता रोंगटे खड़े करती है
मुंगेली // द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने अपनी टीम महिला मोर्चा के साथ पहुंची थी। जिपं सदस्य साहू ने फिल्म देखने से पहले कहा कि मैं अपनी पूरी टीम व महिला मोर्चा के साथ फिल्म देखने आई हूं। फिल्म उस बर्बरता की सच्चाई को उजागर करती है, जो अपने कश्मीरी बहनों और भाइयों ने भुगती है। अपने परिजनों के सामने बहन और बेटियों की इज्जत तार-तार कर दी गई। बर्बर हमलों में भारत माता के बेटे और बेटी मार दिए गए। अपनी इज्जत, सम्मान और जान की रक्षा के लिए भारत माता के बेटे-बेटियों को कश्मीर छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि उस काले इतिहास के बारे में जब पढ़ते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आत्मा रोती है कि आजादी के बाद हमारे देश की धरती पर हमारे भाई-बहनों के साथ ऐसा अमानवीय अत्याचार हुआ। उन्होंने कहा कि उसी बर्बरता को फिल्म द कश्मीर फाइल्स बयान करती है। उन्होंने फिल्म देखने के बाद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर को बधाई देते हुए लोगों से अपील किया कि जो फ़िल्म नही देखें है वह भी फिल्म देखें।कश्मीर फाइल्स: भाजपा कार्यकर्ता के साथ फिल्म देखने पहुंची – जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू बोली कश्मीरियों पर हुई बर्बरता रोंगटे खड़े करती है
ISB24NEWS Online News Portal

