Breaking News

अभय यादव ने किया प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल

पी बेनेट 7389105897

अभय यादव ने किया प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल

तख़तपुर-पाठक पारा तख़तपुर निवासी 5 वी  कक्षा के बालक  अभय यादव  अपने परिवार शहर   के साथ गुरुजनों का नाम रौशन कर रहे है, अभय यादव  एक सामान्य  मध्यम वर्गीय परिवार के है ,उनके माता पिता ने सदैव अपने बच्चे को उच्च  शिक्षा दिलाने एवं जीवन मे कुछ कर दिखाने  सपना संजोए एक मौके के  तालाश रहे,एक निजी स्कूल में अध्यन कर रहे अभय आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण किसी तरह की कोचिंग कराने में असमर्थ रहे,जब प्रयास एकेडमी बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा में  फाइट करने का अवसर मिला तब  अभय का  पैरेंट्स  चिंतित हो गए क्योंकि बच्चा पढ़ने लिखने में कमजोर है,उसे कैसे  तैयार  करे,अभय काफी मेहनती,लगन  एवं  ईमानदारी से अपना पढ़ाई पूरा करता था,पर बच्चे को उत्साहवर्धन की आवश्यकता था   इसी दौरान अचानक एक रौशनी नजर आई ,अभय  यादव के पैरेंट्स को  खबर मिली कि   पाठक पारा  तख़तपुर निवासी श्रीमती   प्रीतिं दुबे एक शिक्षिका है जो चिल्ड्रन डेवलोपमेन्ट ट्रेनर है,तब अभय के पिता सुनील यादव अपने बच्चे को लेकर  ट्रेनर प्रीतिं दुबे के पास संपर्क कर आप बीती सुनाया, बच्चे के लगन और पेरेंट्स के विश्वास को देखकर  निःशुल्क ट्रेनिंग देना चालू कर दी, एक माह में अभय यादव,  शैक्षिक,बौद्धिक,एवं मानसिक रुप से   दक्ष बन गया,जिसे देखकर अभय  के पेरेंट्स  दंग रह गए,क्यंकि अभय यादव  प्रतियोगी परीक्षा में 75℅  हासिल कर अपने  शिक्षकों  के साथ   माता पिता का नाम रौशन किया,इस सफलता के  बाद अभय यादव आत्मनिर्भर से भर गया जिसका लाभ उसे आगे चलकर अवश्य  मिलेगा,अभय यादव के पेरेंट्स से पूछे जाने पर   स्कूल के गुरुजनों के साथ चिल्ड्रन डेवलपमेंट  ट्रेनर  श्रीमती प्रीतिं दुबे को विशेष श्रेय दिया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …