बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 क्विंटल गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

पशु आहार के नीचे छिपाकर रखा गया 12 बोरीयों में 04 क्विंटल 10 किलोग्र्राम गांजा कीमती लगभग 41 लाख रूपये का जप्त। 

बिलासपुर जिले मे कई वर्षो बाद अवैध रूप से हैैं गांजापरिवहन करते पाये जाने पर इतनी बडी मात्रा मे जप्ती की पहली कार्यवाही ।

अवैध परिवहन में प्रयुक्त टाटा मिनी ट्रक 1010 क्रंमाक ओ.डी. 15 क्यु 0036 कीमती लगभग 19 लाख रूपये का जप्त । 

बिलासपुर जिले के पुराने तस्कर हरीश साहू एवं विष्णु सोनी के लिए गांजा लाए जाने की स्वीकारोक्ति केेेेेेेे बाद उन्हे भी दस प्रकरण मे बनाया गया आरोपी  

बिलासपुर- बिलासपुर जिले मे अवैध मादक पदार्थाें मे नशीली दवाईओं को पकडने के अभियान के तहत् कल रात  पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर को उनके मुखबीर के द्वारा सूचना दी गई कि भारी मात्रा मे एक सफेद टाटा ट्रक मे अवैध गांजा उडीसा रायगढ की ओर से बिलासपुर जिले मे आ रहा है तत्काल कार्यवाही एवं घेराबंदी करने लिये एसएसपी बिलासपुर द्वारा उनकी क्राईम एवं सायबर उनिट प्रभारी हरविन्दर सिंह को अपनी पुरी टीम लेकर मुखबीर के बताये जगह पर तत्काल घेराबंदी करने के निर्देश दिये जिस पर यूनिट के सभी कर्मचारियों व नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक व थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक एवं आरक्षक हेमंत सिंह को लेकर दो टीमे बनाकर सघन वाहन चेकिंग तत्काल प्रारम्भ की गई धूमा तिराहा पर भोर मे लगभग 04.30 बजे मुखबीर के बताये वाहन नं. के अनुसार एक सफेद रंग की टाटा क्रमांक सीजी04जेसी 4014 आते दिखी जिसे रोकवाने का प्रयास किया गया लेकिन ड्राईवर पुलिस को देखकर बैरिकेंट तोडकर गाडी तेजी से फदहाखार रोड की ओर भागने लगो जिसे तत्काल दुसरी टीम द्वारा पूर्व मे नियोजित योजना के अनुसार एक ट्रक अडाकर रोका गया मिनी ट्रक का ड्राईवर कूद कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्त मे लिया गया। पूछताछ मे अपना नाम डाॅ बेहरा पिता त्रिलोचन बेहरा उम्र 48 वर्ष निवासी मार्केटसाही पोस्ट व जिला देवगढ उडीसा का होना बताया एवं ट्रक मे पशु आहार होना व उसे तखतपुर क्षेत्र मे किसी पोल्ट्री फार्म मे छोडने जाना बताया। ट्रक की सघन तलाशी लेने पर पशु आहार की करीब 60 बोरियों के नीचे 12 बोरियों मे 01-01 कि.ग्रा. के पैकेट के शक्ल मे कुल 4 क्ंिवटल 10 कि.ग्रा. गांजा छिपाकर रखा हुआ था। मौके पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। देर सुबह तक चली इस कार्यवाही मे ट्रक का नम्बर सीजी04 जेसी 4014 फर्जी होना पाया गया। ट्रक का असली नम्बर ओडी15क्यु 0036 है। ट्रक मालिक एवं ट्रक सम्बलपुर उडीसा के है। ड्राईवर के फोन नम्बर एवं उससे की गई पूछताछ मे उसने यह कबूल किया कि वह पिछले कई महीनों से हरीश साहू निवासी मोपका व विष्णु सोनी निवासी बलौदा के लिये उडीसा से गांजा ला रहा है। आज भी वह इन दोनों गांजा तस्करों के लिये गांजा लेकर आ रहा था लेकिन पुलिस द्वारा पकडा गया। जिसे धारा 20 बी एनडीपीएस तहत कार्यवाही किया गया

नाम आरोपी –  अजय राठौर पिता गणेशराम राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी कुसमुण्डा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा।

     फरार आरोपी – 1. हरीश साहू  2. विष्णु सोनी           

       जप्त सामग्री – 04 क्विंटल 10 किलोग्र्राम गांजा कीमती लगभग 41 लाख रूपये एवं टाटा मिनी ट्रक   

 1010 क्रंमाक ओ.डी. 15 क्यु 0036 कीमती लगभग 19 लाख रूपये कुल 60 लाख 

      इस तरह बिलासपुर पुलिस की इस बडी कार्यवाही मे कुल 04  क्विंटल 10 कि.ग्रा. गांजा कीमती लगभग 41,00000/- रूपये का एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन टाटा मिनी ट्रक वाहन माॅडल 1010 कीमती लगभग 19,00000/- रूपये का प्रकरण मे जप्त किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप जो कि एण्टी नारकोटिक्स के मुखिया है के निर्देशन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन मे एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा एवंउनकी पूरी तथा थाना प्रभारी सिरगिट्टी व नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक सागर पाठक आरक्षक हेमंत सिंह व अतुल सिंह एवं थाना सिरगिट्टी के प्रधान आरक्षक 1339 मनोज राजपूत की द्वारा की गई है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …