पी बेनेट 7389105897
मुंगेली जिले के तीन पीडीएस दुकानों में गिरी गाज,खाद्य अधिकारी ने लगाया जुर्माना
टेबलेट से वितरण नही करने की मिल रही थी लगातार शिकायत
मुंगेली– मुंगेली खाद्य अधिकारी डीके बग्गा इन दिनों लगातार कार्यवाही कर रहे हैं ,सोसाइटी द्वारा खाद्यान्न का वितरण टेबलेट द्वारा नहीं किया जा रहा था, जिसका जानकारी खाद्य अधिकारी डीके बग्गा को दिया गया, जिला कलेक्टर के निर्देशनुसार लापरवाही करने वाले महामाया स्वसहायता समूह अमलडीह लोरमी, सेवा सहकारी समिति हिंच्छापुर पथरिया, साई महिला स्वसहायता समूह मुंगेली पर सम्बंधित सहायक खाद्य निरीक्षक ,मुंगेली खाद्य निरीक्षक द्वारा प्रतिवेद किया गया हैं कि संचालित शा उ मु दुकान आईडी क्रमांक,402007913 अमलीडीह/402006033 हिंच्छापुर/401002005 मुंगेली में माह सितंबर 2021 में खाद्यान्न का वितरण केवल ई पास मशीन से ही किया गया है, टेबलेट से वितरण नही किया गया है, शासन के निर्देशानुसार ई पास एवं टेबलेट के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जाना था पर लापरवाही किया गया,उक्त कृत्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली,उलंघन करते पाया गया, जिनके कारण 5000 रु जुर्माना किया गया जिसे चालान के माध्यम से 3 दिवस में जमा करने का आदेश दिया गया।