Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 06 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को

पी बेनेट 7389195897

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा

कक्षा 06 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को

मुंगेली // जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जायेगी। इसके लिए जिले के तीनों विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी और पथरिया में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय चातरखार के प्राचार्य ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए जिले से कुल 6008 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट-https://cbseitms.nic.in/(X(1)S(nhjyd22jjurhffe1tpavz4xe))/AdminCard/AdminCard में जाकर ऑनलाईन फार्म भरते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर एवं बच्चे की जन्मतिथि अंकित कर प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश पत्र, आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार हेतु प्रधानपाठक अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र कार्यालय प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में शीघ्र जमा कर सकते हैं।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …