छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
मुंगेली:-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का वितरण ।किया गया छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षाओं के गोपनीय सामग्री का वितरण जिले के सभी परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को 22 फरवरी शनिवार को किया गया ।इस संबंध में जिले के सभी 59 हाई हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा केंद्रों के लिए बोर्ड द्वारा केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें समन्वय केंद्र बीआर साव शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली में गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु प्रातः 10 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें सभी उपस्थित हैं।बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारियों की देखरेख में सभी केन्द्राध्यक्ष को गोपनीय सामग्री दी जा रही है । केंद्राध्यक्ष द्वारा इसे मिलान करने के पश्चात पेटी में सीलबंद कर पुलिस अभिरक्षा में स्पेशल बसों में परिवहन कर परीक्षा केंद्र से संबंधित थानों में जमा कराया जायेगा। गोपनीय सामग्री के वितरण हेतु जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है । ज्ञात हो कि 2 मार्च 2020 से बोर्ड परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही है ।