पी बेनेट 7389105897
कमिश्नर आज कलेक्टरों की कोंफ्रेंस में करेंगे समीक्षा
मुंगेली 18 अप्रैल 2022// कमिश्नर डॉ संजय अलंग कल 19 अप्रैल को संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों की कॉन्फ्रेंस में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर ज़िलों और संभागीय विभागीय अधिकारियों से सभी संबंधित विषयों और बिन्दुओं पर समीक्षा और विस्तृत चर्चा करेंगे। इसमें राजस्व प्रशासन, विकास, जन हित और जनता के कार्यों की सरलता, लोक सेवाओं का सरल और समय पर निराकरण सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें संभाग के सभी कलेक्टर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभिन्न लाइन विभागों के संभागीय अधिकारी शामिल होंगे।
ISB24NEWS Online News Portal

