पी बनेट 7389105897
जीवन मे शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी महत्वपूर्ण भूमिका – अजय यादव
खेलों के मैदान में ही दिखती है समरसता
तखतपुर-तखतपुर विधानसभा के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के जनपद सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय यादव तखतपुर जनपद क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुये वही ग्राम पंचायत बहुरता के आश्रित ग्राम पुरेना में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता रविवार को समापन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ.पूरे प्रतियोगिता में 45 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्राम निरतु विजेता टीम ने 268 रन का लक्ष्य रखा वहीं उप विजेता टीम पूरे ना क्रॉस नहीं कर पाए व तीसरे स्थान पर ग्राम बरेला का टीम रहा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ग्राम के सरपंच वाह सोसाइटी प्रबंधक समिति द्वारा 20,000 की राशि प्रदान की गई वही दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले पुरैना टीम को सत्यम ताम्रकार के द्वारा 10,000 की राशि दे गई तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम ग्राम के उपसरपंच टेकलाल निर्मलकर द्वारा को 5000 की राशि प्रदान की गई
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि “हार भी जाओ तो गम न करो , खेलों फिर से, मगर हौसला कम न करो” खेल में हारने वालों का भी अपना अलग पहचान होता है, यह क्रिकेट का खेल बहुत ही तेज, गतिमान, खेल कला से परिपूर्ण एवं अत्याधिक रोमांचक मैच रहता है। सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी भाइयों का हृदय से शुभकामनाएं प्रदान किया, इस आयोजन में सहयोग करने वाले अन्य सहयोगी का भी महत्वपूर्ण भूमिका रहता है,