रेलवे स्टेशन में महिला ऑटो एवं ई रिक्शा का होगा संचालन- “यातायात पुलिस ने ली सभी ऑटो संघ की बैठक”

पी बेनेट 7389105897

रेलवे स्टेशन में महिला ऑटो एवं ई रिक्शा का होगा संचालन- “यातायात पुलिस ने ली सभी ऑटो संघ की बैठक”

बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर ने विगत दिनों यातायात पुलिस को बिलासपुर ऑटो रिक्शा सुविधा को व्यवस्थित करने एवं पार्किंग के साथ, सुरक्षित यातायात नियमों का पालन कराए जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा बिलासपुर में संचालित ऑटो सुविधा क्रमशः पैट्रोल ऑटो, डीजल ऑटो, महिला ऑटो एवं ई रिक्शा संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक ली जाकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का पालन कराने कहां गया था।इसी क्रम में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू ने बताया कि आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 को स्थानीय बिलासागुड़ी, पुलिस लाइन में चारों ऑटो संघ के पदाधिकारियों एवं संचालक सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक यातायात पुलिस द्वारा ली गई। जिसमें पूर्व निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा के साथ अनुपालन संबंधी आपसी सहमति बनी।*एजेंडा के महत्वपूर्ण बिंदु-रेल्वे स्टेशन से महिला ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालकों द्वारा भी सवारी परिवहन किए जाने हेतु, पेट्रोल ऑटो चालकों के साथ इन ऑटो रिक्शा की सीमित संख्या में पार्किंग सुविधा होगी।इस बिंदु पर विस्तृत चर्चा यातायात पुलिस एवं जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष अजय पानीकर एवं सचिव जेरार्ड वेन हल्ट्रेन, महिला ऑटो रिक्शा के प्रतिनिधियों द्वारा की गई,आपसी चर्चा एवं मंथन उपरांत आगामी 22 अप्रैल 2022 को यातायात पुलिस के राजपत्रित अधिकारी यातायात के निरीक्षक सहित पैट्रोल ऑटो संघ के सभी पदाधिकारी एवं महिला ऑटो एवं ई रिक्शा के संचालक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्रमशः 05 महिला ऑटो तथा 10 ई रिक्शा हेतु पार्किंग स्थान नियत किया जावेगा, जहां से वे अपने क्रम से सवारी लेकर बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में परिवहन कार्य कर सकेंगे, वस्तुतः वैकल्पिक रूप से आगामी दो दिवस इनकी पार्किंग महिला 05 एवं ई रिक्शा 10 की संख्या में गेट नंबर- 4 के समीप दी जावेगी। स्थल निरीक्षण उपरांत इन्हें सवारी हेतु पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध होगी। इसी प्रकार महिला अटो चालको से अन्य ऑटो चालक तथा नम्बरटेकर द्वारा शालीनता पूर्वक व्यवहार करने निर्देशित किया गया। किसी प्रकार से अभद्र व्यवहार की शिकायत होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उपयुक्त महत्वपूर्ण बिंदु में चर्चा के साथ बैठक एजेंडा के अनुसार सभी ऑटो चालक अपने वाहन के प्रपत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट रखेंगे ऑटो रिक्शा के पीछे बने पारदर्शी खिड़की में विज्ञापन युक्त फ्लेक्स नहीं लगाएंगे ताकि पीछे से आ रहा यातायात स्पष्ट दिखाई दे सके

चालक की दिशा में सवारी साइड लोहे के बाद लगावे ताकि ड्राइवर साइड कोई यात्री ना उतरे ऑटो रिक्शा में रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट अंकित करना होगा, बिना नंबर प्लेट,स्टाइलिश अथवा आड़े तिरछे नंबर प्लेट होने पर यातायात पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जावेगी  सभी ऑटो चालकों द्वारा वाहन चलाते समय निर्धारित वर्दी धारण करना होगा ऑटो रिक्शा पार्किंग स्थल पर ही खड़ी की जावे, आम रास्तों पर वाहन खड़ी कर सवारी ना उतारे ना चढ़ाने अधिकांश ऑटो चालक आम रास्तों पर आड़े तिरछे ढंग से ऑटो रिक्शा खड़ी कर देते हैं जो यातायात बाधित करने के साथ दुर्घटनाओं का भी कारण होते हैं, इन पर लगातार कार्यवाही की जावेगी निर्धारित क्षमता से अधिक संख्या में सवारी परिवहन की प्रवृत्ति पर रोक चालक के बाजू से सवारी ना बैठा ना आम जनता एवं सवारी से सद व्यवहार किया जावे जिन ऑटो चालकों ने अपनी वाहन का पंजीयन अब तक यातायात कार्यालय में नहीं कराया है वे आगामी 7 दिवस के भीतर पंजीयन कर कराएंगे। उक्त सभी बिंदुओं पर सवारी ऑटो संघ के पदाधिकारी एवं उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति अच्छी ऑटो व्यवस्था हेतु दी है, जिनका पालन आगामी एक सप्ताह में सुनिश्चित कराना होगा, इसके उपरांत यातायात पुलिस द्वारा उचित वेवधानिक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।आज के इस बैठक में यातायात पुलिस के निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा सुखनंदन पटेल,एस0 एक्का ,राकेश चौबे, उप निरीक्षक सुरेश कुमार, उमा शंकर पांडे तथा पैट्रोल ऑटो संघ के अध्यक्ष अजय पानीकर,सचिव जिला डीजल ऑटो संघ के अध्यक्ष राकेश सोनकर, पदेन सचिव अशोक यादव, महिला ऑटो संघ के संतोषी साहू, सीमा, रामेश्वरी ध्रुव, रेखा रजक,संगीता सिंह, सीमा, शाहिदा बेगम ,शीतल, कमलेश्वरी साहू एवं ई रिक्शा के रेशमा बेगम, शरीफ मोहम्मद , खुशबू ,महेंद्र सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित हुए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …