पी बेनेट 7389105897
पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 24 अप्रैल को
परीक्षा में 03 हजार 35 परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पयर्वेक्षक नियुक्त
मुंगेली // छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए जिले में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 03 हजार 35 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन एवं परीक्षा केंद्रो में गोपनीय सामग्रियों को पहुंचाने और परीक्षा समाप्ति पश्चात् सामग्री वापस लाने हेतु अधिकारियों को पयर्वेक्षक/परिवहन अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र डाॅ. जे.पी.मिश्रा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली के लिए कृषि विभाग के उपसंचालक श्री दिनेश कुमार ब्यौहार, परीक्षा केंद्र शासकीय एस. एन जी. काॅलेज मुंगेली के लिए सहायक खनिज अधिकारी श्रीमति ज्योति मिश्रा, परीक्षा केंद्र शासकीय बी.आर साव हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली के लिए मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक श्रीमती सीमा चंद्रवंशी, परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के उपसंचालक श्री चंद्रदेव प्रसाद, परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाउपारा मुंगेली के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल करही के व्याख्याता श्रीमती सरिता गुप्ता, परीक्षा केंद्र नगर पालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी वित्त एवं विकास मुंगेली केे प्रभारी कार्यपालन अधिकारी श्री देवेन्द्र जागड़े, परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली के लिए बीज निगम धरमपुरा के प्रभारी अधिकारी श्री आकाश सोलंकी, परीक्षा केन्द्र जेसीस पब्लिक हायर सेेकेण्डरी स्कूल मुंगेली के लिए जिला पंजीयक श्री विभूति क्षेत्रज्ञ, परीक्षा केन्द्र शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा के लिए श्रम पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केशरवानी, परीक्षा केन्द्र शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दशरंगपुर के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय और परीक्षा केन्द्र शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दाबो के लिए पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डाॅ. ए. के. मरकाम को पयर्वेक्षक/परिवहन अधिकारी नियुक्त किया गया है।