Breaking News

संविदा विद्युत कर्मियों नेदो सूत्रीय मांग को लेकर निकाली रैली,

पी बेनेट 7389105897

संविदा विद्युत कर्मियों के समर्थन में जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू 

दो सूत्रीय मांग को लेकर निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

मुंगेली// दो सूत्रीय मांगों को लेकर कल 29 अप्रैल को शहर में संविदा विद्युत कर्मियों ने रैली निकाली। जिसके समर्थन में जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने  जिला कलेक्टरों के प्रांगण में संविदा विद्युत कर्मियों के समर्थन दिया।रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। यहां सरकार से अपनी मांग को लेकर कर्मियों ने नारेबाजी की। साथ ही भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी सरकार विरोधी नारे लगाए।फिर संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ध्यान देने योग्य बात यह है की सीएसईबी के संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है।विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की है। उनकी मांगों में पहली मांग यह है कि पावर कंपनी में कार्यरत समस्त विद्युत संविदा कर्मचारियों को जिनकी संख्या 2500 है उन्हे विभाग में रिक्त लाइन परिचालक के 3200 पदों में नियमितीकरण कर पद को भरा जाए। वही दूसरी मांग है कि पावर कंपनी में सेवा कार्य के दौरान समस्त मृत हुए 25 विद्युत संविदा कर्मचारियों के परिजनों में से किसी के एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति और उचित मुआवजा दिया जाए।समर्थन में आए जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू सहित भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने सरकार को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि सरकार के प्रति जनता का आक्रोश चरम पर है। लोग हताश हो चुके हैं। ऐसे में बिना देरी किए सरकार को संविदा विद्युत कर्मियों की मांग पूरी करनी चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है आने वाले दिनों में भाजपा युवा मोर्चा संविधा कर्मियों के समर्थन में उग्र आंदोलन करेगा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …