लक्ष्मीचंद उर्फ काका सचदेव व निरंजन साहू को देशी प्लेन शराब सहित तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

 पी बेनेट 7389105897

लक्ष्मीचंद उर्फ काका सचदेव व   निरंजन साहू  को देशी प्लेन शराब सहित तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

तखतपुर– उपमहानिरीक्षक व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर के निर्देशन पर एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण  एसडीओपी  कोटा के मार्गदर्शन पर थाना तखतपुर में अवैध शराब विक्रेता एवं अवैध कार्य में संलिप्त  व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में थाना स्टॉफ टीम द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है जिसमें आरोपी लक्ष्मीचंद ऊर्फ काका सचदेव के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2400 तथा निरंजन साहू के कब्जे से 31 पॉव देशी प्लेन  शराब कीमती 2400 रु जप्ती कर आरोपी की गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया

उक्त कार्यवाही में-  निरीक्षक मोहन भारद्वाज , ए एसआई सालिक राम राजपूत , आरक्ष‌क टैंकेश साहू,  मोहन कोर्राम अकाश निषाद व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …