Breaking News

तखतपुर की बेटी प्रदेश में 10 वां रैंक प्राप्त करने पर हिंदू युवा मंच ने किया सम्मान

पी बेनेट 7389105897

तखतपुर की बेटी प्रदेश में 10 वां रैंक प्राप्त करने पर हिंदू युवा मंच ने किया सम्मान

तखतपुर-गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में कक्षा – द्वादश एवम् दशम के भैया- बहिनों ने वार्षिक परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और नगर में अपना दबदबा कायम रखा । कक्षा- दशम में प्रथम बहिन -दीपांजली कौशिक पिता श्री गिरधारी कौशिक 92.6% द्वितीय भैया- अनुराग कोशले पिता मुकेश कोशले 92.1% तृतीय स्थान बहिन-खुशबू देवांगन पिता श्री सुरेन्द्र देवांगन 92% अंक अर्जित करते हुए संस्था का मान बढ़ाया इनका प्रदर्शन सराहनीय रहा । कक्षा द्वादश की बहिन -मानसी साहू पिता श्री अश्वनी कुमार साहू 94.2% ( *छत्तीसगढ़* *बोर्ड के प्रदेश में* *10 वां रैंक )* द्वितीय भैया कैलाश साहू पिता श्री लखन लाल साहू 89.4% एवम् तृतीय स्थान बहिन सीमा ठाकुर पिता श्री भुवन सिंह ठाकुर 89% अंक प्राप्त कर नगर में अपना नाम रौशन किया। इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गुरुकुल के डायरेक्टर श्री अवधेश सिंह ठाकुर एवम् प्राचार्य श्री अरविन्द कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं जिसे शिक्षकअपने ज्ञान से और विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से अपनी संस्था और परिवार का मान बढ़ाते हैं , सभी भैया-बहिन उत्साह बनाएं रखें और देश की सेवा में अपना योगदान दें । संस्था में 12 वीं के 26 भैया ने 80% से ज्यादा अंक लाकर एवम् कक्षा 10 में 51 भैया बहिनों ने उत्साह जनक प्रदर्शन किया । गुरुकुल के वरिष्ठ  आचार्य दिनेश्वर सिंह ठाकुर , लक्ष्मीकांत तिवारी, नरेंद्र कुमार पांडेय , आशीष पाठक , श्रद्धा ठाकुर, रामकुमार ठाकुर , योगेश टेकवानी, आचार्या श्रीमती शारदा देवांगन, श्रीमती जयश्री गुप्ता एवम् श्रीमती शांति देवी टेकवानी हिंदू युवा मंच ने किया स्वागत में पुष्पगुच्छ भेंट कर भारत माता की छायाचित्र भेट किए सम्मान करने में हिंदू युवा मंच के श्री शिव देवांगन अनिल सिंह ठाकुर कोमल सिंह ठाकुर डॉक्टर नवीन पाली डॉ आशीष जयसवाल अजय यादव किशन पांडे काशी देवांगन संजय निर्मलकर सरजू यादव नोहर ठाकुर प्रमोद धुरी ने नगर की गौरव बढ़ाने पर सलमान स्वागत शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …