Breaking News

सब्जी विक्रेता किसान नगर पालिका की बनी गले की फांस

पी बेनेट 7389105897

सब्जी विक्रेता किसान नगर पालिका की बनी गले की फांस

नगर पंचायत स्थापना काल से अब तक सभी अध्यक्षो ने बाजार के उचित व्यवस्था से फेरा मुह

नगर पालिका अपनी जमीन दूसरे को दान में देती रही लेकिन नगर की सब्जी बाजार पर कभी गंभीर नही*

जबरदस्ती बल प्रयोग कर हटाने की कोशिश का भाजपा पार्षद दल ने किया विरोध

तखतपुर:-  नगर पालिका तखतपुर द्वारा सब्जी व्यवसायियो के व्यस्थापन पर कभी गंभीर नही होना अब निकाय की गले की फांस बन गई है। आज पुलिस प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं को डंडे के बल हटाने का पार्षद ने थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी, सीएमओ एवं नपा अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित कर सामान्य सभा की  बैठक आहूत कर  ततसंबंध में प्रस्ताव पारित कर उचित व्यवस्थापन की मांग किया है।करोड़ो की बजट वाली निकाय वर्षो से सब्जी विक्रेताओं के लिए अदद सब्जी बाजार की व्यवस्था नही किये जाने के कारण मवेशी बाजार की तरह ही तखतपुर में यह बाजार अपनी अंतिम सांस गिन रहा है। तथा टूटने की कगार पर आ गया है। विदित हो कि भाजपा पार्षद दल द्वारा विगत 02 पंचवर्षीय कार्यकाल से    नए बसस्टेंड के पीछे  खाली पड़ी भूमि में थोक एवं चिल्हर विक्रेताओं के लिए शेड युक्त बाजार की मांग करती रही है, किंतु उपयुक्त व्यवस्था प्रदाय के बजाय इन व्यवसायियों को अस्थायी व्यवस्था के नाम पर बंदर नाच नचाया जा रहा है।

इन्हें वार्ड 13 सेमर मोहल्ला स्थित मूल स्थान जो वर्षो से सब्जी मंडी के रूप में स्थापित रहा है, पौनी पंसारी नामक चबूतरा बनाकर स्थायी रूप से बेदखल कर दिया गया है, तथा नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा नया बस स्टैंड के पास निर्मित भवन का बाउंड्रीवाल को सीमित कर  शेड बनाकर व्यवस्था देने के आश्वासन पर बसाया गया है। किंतु यहां भी नगर सरकार की रोटी सेकती हुई प्रतीत नही हुई तो बल पूर्वक बेदखल की कार्यवाही पर उतर आई है। तथा गैर निकाय संपत्ति कृषि उपज मंडी में खदेड़ने को आतुर दिखाई पड़ रही है। जो नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को देखकर कतई भी उचित नही है, इससे नगर में जाम लगने की समस्या एवं मंडी एवं तहसील चौक अव्यवस्था की आशंका व्याप्त है। हमे सभी जानते है निकाय सार्वजनिक सुविधा के नाम अनुपयोगी मंगल भवन बनाई जो निकाय के रखरखाव एवं व्यवस्था के नाम सफेद हाथी साबित हो रही है साथ ही निकाय के पास पीएचई, पुलिस थाना, विद्युत विभाग की व्यवस्था हेतु  दान में देने की लिए  जमीने तो  रहती है, लेकिन सब्जी बाजार की व्यवस्था की बात आती है तो गरीब व्यवसायियो पर जोश आजमाइश शुरू हो जाती है। नगर सरकार की अदूरदर्शी सोच नगर के समुचित विकास के लिये बड़ी बाधा   बनी हुई है। भाजपा पार्षद दल नाले के पास स्थित भूमि पर ही शेड बनाकर इनकी व्यवस्थापन की मांग करता है। ततसंबंध में  भाजपा पार्षद दल सामान्य सभा की बैठक कर निर्णय पारित करने की मांग के साथ ज्ञापन प्रेषित किया है, ज्ञापन सौंपने के दौरान  नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, पार्षद नैनलाल साहू, पार्षद कोमल ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि द्वय काशी देवांगन एवं नरेंद्र रात्रे के अलावा सब्जी व्यवसायी घनश्याम धुरी, भोला देवांगन, आदि उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …