पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर जिला में छत्तीसगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ (छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ) का संभाग स्तरीय भव्य मिलन समारोह (वार्षिक सम्मेलन) का किया गया आयोजन
बिलासपुर– त्रिवेणी भवन, व्यापार विहार बिलासपुर में संभाग स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर संभाग अंतर्गत आने वाले मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं बिलासपुर जिले के समस्त CHOs एव्ं द्वितीय ANM का मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें लगभग 100 से उपर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं द्वितीय ANM सम्मिलित हुए एवं एक दूसरे से मिल के संघ पदाधिकारियों के समक्ष अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के साथ – साथ पदीय कार्यों के निर्वहन के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया जिसको संघ ने गंभीरता से लेते हुए श्री कार्यकारी प्रांतध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला संयोजक एवं जिला अध्यक्ष के माध्यम से जल्द से जल्द मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय से मिल कर हल निकालने को कहा गया ताकि किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नये पदों में नियुक्ति किया गया जो निम्न प्रकार से रहा – अमित कौशिक, जिला मुंगेली को प्रांतीय मीडिया प्रभारी (CHO प्रकोष्ठ), श्री विकास राठौर (GPM) को संभागीय अध्यक्ष, श्री परमेश साहू को बिलासपुर जिला उप संयोजक, श्रीमती योगीता बाली (जिला संयोजक द्वितीय ANM प्रकोष्ठ, बिलासपुर), श्री इंद्रजीत साकेत (जिला सचिव, बिलासपुर), कु. सिद्धी थवाईत (जिला कोषाध्यक्ष बिलासपुर), कु. साधना चंद्रा (ब्लॉक संयोजक, बिल्हा), कु. प्रीती पाठक (ब्लॉक संयोजक, मस्तुरी), कु. लक्ष्मी भोई (ब्लॉक संयोजक कोटा), श्रीमती पूजा साहू (ब्लॉक संयोजक, तखतपुर) नियुक्त किया गया l
बैठक के दौरान मुख्यतः निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया
. मुंगेली एव्ं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के लगभग समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रति माह प्रदाय किए जाने वाले कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि को पूर्ण न दे कर BPM/BDM/PADA के द्वारा मौखिक रूप से गलत जानकारी देते हुए सिर्फ 3-6 हजार रुपये का भुगतान किया गया है जिससे CHOs को प्रति माह लगभग 8-10 हजार का वित्तीय हानि का सामना करना पड़ रहा है l बिलासपुर जिले के बहुत से द्वितीय ANM लोगों का दल आधारित प्रोत्साहन राशि का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को उनके मूल पदस्थपना स्थल के अलावा अन्य केंद्रों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, एवं प्रोत्साहन राशि भुगतान के समय दोनो केंद्रों का औसत निकाल कर राशि भुगतान किया जा रहा है जो की नियम विरुद्ध है . तीनों जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को समय से कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है l तीनों जिलों में आज दिनांक तक पूर्ण रूप से जन आरोग्य समिति का नियमनुसार गठन नहीं किया गया है जिससे HWC में किया जाने वाला वित्तीय प्रबंधन कार्यों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है lऐसे केंद्र जहाँ सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अकेले कार्य कर रहे है, को केंद्र का समस्त कार्य संपादित करने के लिए मौखिक दबाव बनाया जा रहा है l उपरोक्त समस्त बिंदुओं के संदर्भ में आदरणीय शकार्यकारी प्रांतध्यक्ष के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला संयोजक से समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय से मिल कर शासन एवं राज्य प्रशासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए जारी कार्य दायित्व एवं दिशानिर्देशों के अनुसार उचित आदेश निकलवाने को निर्देशित किया गया ताकि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने मूल कार्य को संपादित कर सकें l आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत स्तर से श्री रविंद्र तिवारी, कार्यकारी प्रांतध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, प्रफुल्ल कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष (CHO प्रकोष्ठ) आकाश पटेल (संभागीय सचिव), अमरु साहू, जिला अध्यक्ष बिलासपुर, सोहन लाल कुंभकार, जिलाध्यक्ष (CHO प्रकोष्ठ), कालिका प्रसाद दुबे, सुनील सोनी, वी.एस. चंद्रवंशी, दिलीप कुशवाहा, अवधेश सिंह एवं अन्य समस्त कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, संभागीय शाखा बिलासपुर उपस्थित थे l