Breaking News

कलेक्टर डाॅ. सिंह ग्राम सेमरचुवा और घुण्डूकापा में ग्रामीणों से हुए रूबरू, सुनी समस्याएं

पी  बेनेट 7389105897

कलेक्टर डाॅ. सिंह ग्राम सेमरचुवा और घुण्डूकापा में ग्रामीणों से हुए रूबरू, सुनी समस्याएं 

मुंगेली– कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सेमरचुवा और घुण्डूकापा में पहुॅचकर चाौपाल लगाई और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओ एवं मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी। उन्होने ग्रामीणों से राशन, पेंशन, बिजली, पानी, आंगनबाड़ी, स्कूल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सड़क, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मजदूरी भुगतान आदि से संबंधित जानकारी ली और इनसे संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने ग्राम घुण्डूकापा में तालाब गहरीकरण के कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये।  कलेक्टर डाॅ. सिंह ने पंचायत सचिव, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का ग्रामीणों से मिलने का दिन और समय ग्राम पंचायत में अंकित करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आमजनों की राशन, पेंशन, बिजली, राजस्व प्रकरण आदि से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला कलेक्टोरेट में काॅल सेंटर प्रारंभ किया गया है।

शीघ्र ही ग्राम पंचायतों में काॅल सेंटर का नम्बर अंकित कराया जाएगा। जिसमें संपर्क कर असानी से अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते है। उन्होने ग्रामीणजनों को ग्राम सभा की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और छोटी-छोटी समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही निराकरण करने जागरुक किया। उन्होने ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की भी जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर डाॅ. सिंह ग्राम घुण्डूकापा में हेल्थ एंड वेलेनेस सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को लिया जायजा 

ग्राम पचोटिया के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश

 ग्राम घुण्डूकापा में हेल्थ एंड वेलेनेस सेंटर और ग्राम पचोटिया के गौठान व प्राथमिक शाला भवन का निरीक्षण किया। उन्होने हेल्थ एंड वेलेनेस सेंटर में ओपीडी कक्ष, मेडिसीन कक्ष, टीकाकरण कक्ष का अवलोकन किया और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होने हेल्थ एंड वेलेनेस सेंटर में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम पचोटिया के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने और गौठान में तार फैसिंग करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  डी.एस. राजपूत, एसडीएम मुंगेली  अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव मौजूद थे। । 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …