Breaking News

11 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

आरोपी आकाश वर्मा

थाना चकरभाठा, ACCU बिलासपुर एवम नारकोटिक्स सेल की कारवाही,,11 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 55000 रुपए जप्त

 बिलासपुर-पुलिस उप महा निरीक्षक एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन में नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।   मुखबिर से सूचना मिला की वार्ड नंबर 9 चकरभाटा में रहने वाला आकाश वर्मा गांजा मंगा कर आसपास के क्षेत्र में बिक्री करता है तथा काफी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखा है । सूचना पर थाना चकरभाटा, ACCU बिलासपुर व नारकोटिक्स सेल टीम बना कर रवाना होकर मुखबिर की सूचना के अनुसार पुछताछ एवं तलाशी लेने पर 2 बोरियो मे अलग अलग 11 पैकेट में भरा मादक पदार्थ गांजा 11 किलो मिला आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे खरीदी बिक्री के संबंध में पूछताछ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जायेगा 

गिरफ्तार आरोपी

आकाश वर्मा उर्फ रिंकु पिता दिलहरण वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 चकरभाटा गिरफ्तार 20(B) NDPS एक्ट तहत किया गया

          उक्त कार्यवाही मे ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह, चकरभाटा थाना प्रभारी मनोज नायक, सागर पाठक,. निरी. प्रसाद सिन्हा, हेमन्त सिंह,  ढोलाराम मरकाम, आतिश पारीक, सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, सतपुरण, हरीश यादव, सतीश यादव, की अहम भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …