पी बेनेट 7389105897
छात्राओं को कालेज में प्रवेश लेने अब नहीं होगी परेशानी-डॉ रामकुमार साहू
मुंगेली -छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अब धरातल में आ रहा है मुंगेली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश पात्रे जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैंस एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुंगेली नगर आगमन पर कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की गई थी जिसे मुख्यमंत्री ने सहज स्वीकार करते हुए घोषणा की जो पूर्ण हो रहा है मुंगेली में कन्या महाविद्यालय संचालित होने पर छात्राओं को प्रवेश लेने में अब कोई परेशानी नहीं होगी डॉ. जे पी मिश्रा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली के जन भागीदारी एवं महाविद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू के द्वारा प्राचार्य डा.सी दास मैडम से प्रवेश के संबंध में जानकारी ली उन्होंने बताया कि प्रारंभ में 270 छात्राओं का प्रवेश जिसमें विज्ञान समूह 90, कला समूह 90 एवं कॉमर्स समूह से 90 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा कन्या महाविद्यालय खुल जाने पर डॉ रामकुमार साहू के द्वारा मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, मीडिया प्रभारी अरविंद बंजारा, बृजेश सिंह ठाकुर निरंजन साहू ,गेंद राम बनर्जी, सुरेंद्र साहू, मोनू भास्कर,देवकुमार साहू, नामदेव बंजारे, देव बनर्जी सहित कार्यकर्ता गण शामिल रहे