Breaking News

सीएनआई चर्च तख़तपुर का एडहॉक कमेटी का गठन

पी  बेनेट 7389105897

सीएनआई चर्च तख़तपुर का एडहॉक कमेटी का गठन

तख़तपुर-  विगत दिवस दिनांक 19/06/2022 को आम सभा का   आयोजन किया गया था पर  ,पास्ट्रेट कमेटी का गठन  नही हो पाया पुनः 3/07/2022 को  बैठक सम्पन्न हुई ,उसी दौरान  पास्ट्रेट कमेटी हेतु चुनाव सम्पन्न कराया गया पर कुछ विसंगति  होने के कारण चयनित पास्ट्रेट कमेटी  को भंग कर दिया गया था ,बिसप राइट रेव्ह अजय उमेश जेम्स  ने साफ तौर पर कह दिया था कि एडहॉक कमेटी का गठन डायसीस के निर्णय अनुसार किया जाएगा,  उसी परिपेक्ष्य में  बिसप ने  डिसायपल ऑफ खराइष्ट सी ऑफ सी सीएनआई चर्च तख़तपुर का  एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया ,चयनित एडहॉक कमेटी के मेम्बरों का  अर्पण रेव्ह आशीष वानी ने  रविवारीय आराधना के दैरान  किया,

यह है एडहॉक कमेटी का मेम्बर

रेव्ह आशीष वानी- प्रेसबिटर इंचार्ज, एस के एंड्रूस- सचिव, मिना नथानिएल- खजांची-  सदस्यों में नीलेश दीन, राजेन्द्र प्रसाद ,अजय लूथर , मधुकर बेनेट,अल्का मसीह, जे कुमार,प्रवीण दयाल, विवेक बेनेट,उज्ज्वला मसीह, नीलिमा प्रकाश(यूथ) इस दौरान पादरी आशीष वानी ने बताया कि   एडहॉक कमेटी से एक ब्यक्ति  सेवा देने में असमर्थ जताई है ,जिनके स्थान पर हकदार लोगों में से कमेटी के निर्णय अनुसार नाम शामिल किया जाएगा

 रेव्ह आशीष वानी ने प्रार्थना कर  रितिविधि के अनुसार  चयनित एडहॉक कमेटी का अर्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दी, इस मौके पर अराधनालय में अनेक  लोग मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …