Breaking News

शहर में हड़कंप मचाने वाले मोटर सायकल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफास

पी बेनेट 7389105897

शहर में हड़कंप मचाने वाले मोटर सायकल चोर गिरोह का हुआ  भंडाफोड़

बिलासपुर शहर में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी के मास्टर माईंड चोर एसीसीयू के हत्थे चढ़े

 11 नग मोटर सायकल कीमती 8,50,000 / – रूपये बरामद .

 03 आरोपी सहित 05 खरीददार गिरफ्तार एसीसीयू द्वारा की गई कार्यवाही 

. शहर के भीड़भाड़ क्षेत्र से करते थे मोटर सायकल चोरी

 बिलासपुर– सीपत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो लगातार मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होने पर  पुलिस अधीक्षक  ने एसीसीयू टीम बिलासपुर को पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशानुसार एसीसीयू प्रभारी हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में टीम के सदस्यों के द्वारा मोटर सायकल चोरी के संदेहियो की लगातार पतासाजी की जा रही थी । इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टंगनिया थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर निवासी धीरेन्द्र टंडन पूर्व में मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में अभियोजित किया जा चुका है , जिसके द्वारा बिलासपुर शहर में लगातार मोटर सायकल चोरी कर सीपत क्षेत्र के लोगो के पास बिकी किया गया है । प्राप्त सूचना पर संदेही धीरेन्द्र टंडन को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई । जिसके द्वारा विगत छः माह में लगातार सक्रिय रूप से अपने भाई वीरेन्द्र टंडन तथा दोस्त दुर्गेश सूर्यवंशी के साथ मिलकर बिलासपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 11 नग मोटर सायकल कीमती 8,50,000 / – रूपये चोरी कर सीपत क्षेत्र के लोगो के पास बिकी करना स्वीकार किया । पूछताछ उपरांत उपरोक्त सभी आरोपियो के कब्जे से कुल 11 नग मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया । बरामद मोटर सायकल के संबंध में पूर्व में ही थाना सिविल लाईन , सरकंडा , तारबाहर , सिटी कोतवाली , कोनी में अपराध पंजीबध है । आरोपियों के विरूध्द अग्रिम कार्यवाही थाना सिविल लाईन द्वारा पूर्व में पंजीबध्द अपराधो सहित धारा 41 ( 1-4 ) जाफौ o , 379,34,411 भादिव के तहत कार्यवाही की गई है ।

आरोपियो का नाम 

धीरेन्द्र टंडन पिता पुरूषोत्तम टंडन उम्र 20 साल नि ० डंगनिया थाना मस्तूरी

 . वीरेन्द्र टंडन पिता पुरूषोत्तम टंडन उम्र 30 साल नि डंगनिया थाना मस्तूरी 

. दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष कुमार सूर्यवंशी उम्र 21 साल नि ० बाजार पारा सीपत थाना सीपत

 खरीददार आरोपियो का नाम

 . ललित सूर्यवंशी पिता गुहाराम सूर्यवंशी उम्र उम्र 30 साल नि ० मटियारी थाना सी

 मुकेश सूर्यवंशी पिता बंशी लाल सूर्यवंशी उम्र 22 साल नि ० किसान परसदा थाना मस्तूरी

. जानी सूर्यवंशी पिता सहदेव सूर्यवंशी उम्र 22 साल नि ० किसान परसदा थाना मस्तूरी 

 जितेन्द्र कुमार महिलांगे पिता जयराम महिलांगे उम्र 23 साल नि  नहरपारा सीपत थाना सीपत 

अनिल सूर्यवंशी पिता छोटे लाल सूर्यवंशी उम्र 28 साल नि नहरपारा सीपत थाना

   उक्त कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी ,  प्रसाद सिन्हा ,  अजय वारे , जीवन साहू , दीपक उपाध्याय , बलबीर सिंह , सरफराज खान , विवेक राय , सत्या पाटले , दीपक यादव , नवीन एक्का ,  नरेन्द्र डिक्सेना की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …