पी बेनेट 7389105897
जरहागांव पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई
सुप्रसिद्ध गयक गोफेलाल गेंदले हत्या के जुर्म में जेल दाखिल
जरहागांव- घटना एक सप्ताह पूर्व जरहागांव पुलिस को मिली थी अज्ञात ब्यक्ति की लाश प्रातः 7 बजे मिलीं ख़बर। जरहागांव पुलिस को मोबाईल से सुचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति धरमपुरा से दशरंगपुर के बीच में निर्माणाधिन मुंगेली बिलासपुर मुख्य मार्ग एनएच 130 ए के किनारे नाले में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है । सुचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंचने पर पता चला कि घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंश आकर जिला अस्पताल मुंगेली ले गये है । घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंन्द्र मोहन सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह से अग्रिम कार्यवाही हेतु उचित निर्देश प्राप्त कर जिला अस्पताल मुंगेली पहुंचकर तस्दीक करने पर पता चला कि उक्त अज्ञात घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई है ।मृतक के शरीर चोट के निशान देखकर पुलिस आयी शख़्ते में मृतक के सिर में सामने तथा पिछे , बांये आँख के उपर होंठ में जबड़े में तथा नाक में गंभीर चोट आई थी ।
थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा ने मृतक का पहचान कराने शोसल मीडिया का लिया सहारा
अज्ञात मृतक की पहचान हेतु सोशल मिडिया का सहारा लेते हुए तत्काल मृतक का फोटो एवं हुलिया सभी वाट्सअप ग्रुप में प्रसारित किया गया । दिनांक 22.07.2022 को मृतक के फोटो को पहचान कर उसके परिजन जिला अस्पताल मुंगेली पहुंचे तथा मृतक को अपने परिजन राजकुमार पात्रे पिता अश्वनी पात्रे उम्र करीबन 35 वर्ष गांव हरिहरपुर , थाना नवागढ़ , जिला बेमेतरा के रूप में पहचान किया गया । तपश्चात विधिवत कार्यवाही करते हुये मृतक के शव को पीएम कराकर थाना जरहागांव में बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त कर मर्ग कमांक 33 / 22 धारा 174 जाफौ ० पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया ।मृतक के परिजनों को हुआ हत्या होने की आशंका पर मृतक के परिजनों ने जांच के दौरान अपने पुत्र की हत्या करने का संदेह जाहिर करते हुवे जांच करने की मांग किए थे
प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले निकला हत्यारा
मुखबीर एवं मृतक के परिजनों ने बताया कि लगभग 5-6 माह पूर्व हरिहरपुर निवासी प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले ने चोरी का ट्रेक्टर ट्राली खरिदा गया था जिसकी बारे में पुलिस को पता चलने पर चोरी के आरोप को मृतक राजकुमार पात्रे गोफेलाल गेंदले के कहने पर अपने ऊपर लेकर जेल गया था । जिस दिशा में जॉच आगे बढ़ाते हुए जरहागांव पुलिस द्वारा तत्काल सायबर सेल मुंगेली से तकनिकी मदद ली गई तथा घटना स्थल पर घटना के समय आरोपी गोफेलाल गेंदले की उपस्थिति सुनिश्चित होने तथा उसके विरूद्ध पर्याप्त सबूत मिलने पर पर तत्काल गोफेलाल गेंदले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर वह लगातार पुलिस को भ्रमित कर रहा था तथा अपराध कारित करना स्वीकार नहीं कर रहा था । जिसके
मनोवैज्ञानिक तरीके से किया पूछताछ
गोफेलाल गेंदले से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने एवं उसके विरूद्व संकलित किये गये साक्ष्यों को दिखा कर कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा लगभग 5-6 माह पूर्व एक ट्रेक्टर के ट्रॉली को किसी व्यक्ति से खरिदा गया था जो चोरी का था तथा पुलिस को पता चलने पर इसके कहने पर मृतक राजकुमार पात्रे चोरी के आरोप को अपने ऊपर लेकर जेल गया था । जिसके बदले में मृतक को एक मोटर सायकल एवं कुछ पैसा देने का वादा किया गया था । जब मृतक राजकुमार पात्रे जेल से छुटकर आया तब वह पैसे एवं मोटर सायकल के लिये इसे परेशान करने लगा जिससे परेशान होकर वह दिनांक 20.07.22 को अपने साथी मनेश अनंत पिता सुखनंदन अनंत के साथ मिलकर उसकी हत्या करने को योजना बनाया तथा घटना दिनांक 20.07.2022 को जब राजकुमार पात्रे बिलासपुर से वापस अपने गांव आया तो आरोपी गोफेलाल गेंदले मनीष अनंत मृतक तथा एक अन्य व्यक्ति देवचरण कोसले एक साथ बैठकर ग्राम टेमरी में शराब पीये हैं और उसके बाद आरोपी गोफेलाल के चार पहिया वैगन आर कमांक सीजी 04 एमडी 8330 में चारों धरमपुरा दशरंगपुर के बीच पहुंचे जहां गोफेलाल तथा मनेश मृतक को गाड़ी से ऊतारकर हाथपाई करते हुए हत्या करने के नियत से पत्थर मारने लगे जिसपर देवचरण कोसले डर कर वहां से भाग गया । आरोपी गोफेलाल एवं मनेश मृतक को मर गया है समझकर उसे सड़क किनारे नाले में फेंककर वहां से चले गये जिसकी ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई ।प्रकरण में आरोपी गोफेलाल गेंदले को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है तथा दूसरा आरोपी मनेश अनंत घटना दिनांक से ही अपने घर से फरार है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भुपेंन्द्र चंन्द्रा पैकरा , उमेश उपाध्याय सायबर सेल मुंगेली तथा समस्त थाना स्टॉफ जरहागांव की सक्रिय भागीदारी रही ।