पी बेनेट 7389105897
ग्राम खेढा स्थित गौठान में हरेली उत्साह में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
हरेली, अमावस्या के अंधकार को चीर कर, जीवन को नव प्रकाश से करते है आलोकित – जिपं सदस्य दुर्गा साहू
मुंगेली-विकासखंड मुंगेली के ग्राम खेढ़ा स्थित गौठान में छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार हरेली उत्साह में विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। कार्यक्रम के शुरुआत नागर, गैती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी प्रकार के औजार एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। इस दौरान जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने जिलेवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेली, अमावस्या के अंधकार को चीर कर, जीवन को नव प्रकाश से आलोकित करने का संदेश देती है। हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। प्राचीन मान्यता के अनुसार सुरक्षा के लिए घरों के बाहर नीम की पत्तियां लगाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि हरेली नीम की कोमल-कोमल हरी डालियाँ, घरों के द्वारों पर सजी दिखाई पड़ती है, जिसके पीछे प्रकृति की हरियाली को घर-घर पहुँचाने का संदेश सन्निहित है। लोहार घर के मुख्य द्वार पर लोहे का कील गाड़ता है, और किसी प्रकार की विघ्न-बाधा न आए, ऐसी कामना करता है। कार्यक्रम के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर जिपं सदस्य साहू को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा गेड़ी चढ़कर हरेली पर्व को खास बनाया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।